FRAUD ARRESTED : कॉल सेंटर की आड़ में विदेशियों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : ED ने मास्टरमाइंड समेत 3 शातिरों को किया गिरफ्तार

ED LOGO

नई दिल्ली। ED ने मथुरा से 3 शातिर ठगों को पकड़ा है। आरोप है कि इनके द्वारा विदेशियों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी का कारोबार किया जा रहा था।

गिरोह का मास्टरमाइंड है शाहनवाज

ED ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड शाहनवाज अहमद जिलानको गिरफ्तार कर लिया है। शातिर ठग शहनवाज “डेविड मॉरिसन” नाम से ठगी करता था। इसके अलावा विपिन कुमार शर्मा और विराज सिंह कुंतल को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कि ठगी के इस कारोबार में शाहनवाज के सहयोगी थे। ED ने इन्हें विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 जुलाई तक ईडी की हिरासत में दे दिया गया।

विदेशियों को इस तरह लगाते थे चूना…

इन ठगों के द्वारा माथुर में दो स्थानों पर कॉल सेंटरों का संचालन किया जा रहा था। जहां से इनके द्वारा अमेरिका, कनाडा और फिलीपींस जैसे देशों के लोगों को सस्ते में लोन दिलाने का झांसा देकर उनके खाते का डिटेल ले लिया जाता था। जिसके बाद इनके द्वारा पीड़ितों के खाते से रूपये निकाल लिए जाते थे। इस गिरोह के द्वारा अब 54 करोड़ रुपये की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।

छापे में मिले 90 लाख रूपये नगद

ED ने इस मामले में राजस्थान के जयपुर और नागौर तो वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा, कानपुर, प्रयागराज और लखनऊ में 14 जगह छापेमारी की थी। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया जा सका हैं। इस दौरान मथुरा के दो कॉल सेंटर से अपराध सामग्री जब्त की गई। दोनों कॉल सेंटरों से 90.37 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। ईडी ने बताया कि कि कॉल सेंटरों में काम करने वाले कुछ लोगों ने जयपुर में भी इसी तरह के फर्जी सेटअप किया था। उनके खिलाफ राजस्थान पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है।

भारत में आम है इस तरह की ठगी

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का यह मामला भारत में कोई नया नहीं है। सस्ते में लोन का नाम सुनते ही भारत में कई ऐसे लोग हैं, जो झटपट अपनी अकाउंट डिटेल्स किसी भी अनजान को सौंप देते हैं और फिर ऐसे ही ठग उनका अकाउंट पूरा खाली कर देते हैं। शाहनवाज एन्ड कंपनी ने यही तरीका विदेशियों को भी ठगने के लिए अपनाया, मगर इनका यह कारोबार ज्यादा समय तक नहीं चल सका। ED ने यह मामला अपने हाथ में लिया और जांच के बाद 14 ठिकानों पर छापेमारी के बाद इस गिरोह को पकड़ा।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews