Naxal News : नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, फोर्स को उड़ाने दबा कर रखे बारूद बरामद

Naxal News : आगामी विधानसभा चुनाव में उपद्रव मचाने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मकसद से नक्सली संगठन सक्रिय हंै।
Naxal News : आगामी विधानसभा चुनाव में उपद्रव मचाने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मकसद से नक्सली संगठन सक्रिय हंै। Naxal News नक्सलियों द्वारा बॉर्डर एरिया के जंगलों में बारूद सहित अन्य सामान डंप कर रखा गया है। बकरकट्टा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।
सर्चिंग में निकले सुरक्षा बलों ने टाटीधार जंगल में नक्सलियों द्वारा डंप कर रखे बड़ी मात्रा में बारूद व अन्य सामान बरामद किए हैं। बारूद व अन्य सामान जब्त होने से नक्सलियों द्वारा फोर्स को नुकसान पहुंचाने के मंसूबों पर पानी फिर गया है। खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि बकरकट्टा क्षेत्र अंतर्गत टाटीधार संजारी जंगल में नक्सलियों द्वारा सामान डम्प करने की सूचना मिली थी। सूचना पर बकरकट्टा थाना स्टाफ, जिला बल, बीडीएस टीम और कबीरधाम जिले से आईटीबीपी एवं बीएसएफ की टीम बनाकर ऑपरेशन प्लान किया गया।
गुरुवार को थाना प्रभारी बकरकट्टा के नेतृत्व में ऑपरेशन टीम द्वारा हाथीझोला, समुंदपानी, संजारी टाटीधार जंगल सर्च ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान टाटीधार जंगल में नक्सलियों द्वारा डम्प किए गए सामानों को खोज निकाला गया। नक्सलियों द्वारा प्लास्टिक के 200 लीटर के ड्रम में बारूद, सीडी 4 नग, स्वीच 1 नग, नोटबुक 4, कैरीबेग 4, 2 हैंड ग्लब्स 1 सेट , पिटठू एक, लाल रंग का कपड़ा, साड़ी 2 नग, नारियल तेल, सुतली 2 बंडल सहित अन्य सामान मिले हैं। इस कार्यवाही में एसी आईटीबीपी संतोष कुमार, एसी बीएसएफ बिरेन्द्र कुमार एवं प्रभारी बीडीएस कबीरधाम दीपक शर्मा ,प्रआर सुमेर सिंह व अभियान में शामिल जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।