Thu. Jul 3rd, 2025

रायपुर न्यूज : जब महाशय द्व्रय को लेने के देने पड़ गए ..!

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज : प्रदेश में पुलिस दो-तीन दिनों से दुपहिया – चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल धर पकड़ कर रही है

रायपुर न्यूज : रायपुर राजधानी समेत समूचे प्रदेश में पुलिस दो-तीन दिनों से दुपहिया – चार पहिया रायपुर न्यूज वाहनों की जांच पड़ताल धर पकड़ कर रही है। इस क्रम में एक महाशय को लेने के देने पड़ गए।

चुनावी मौसम है। पर लापरवाह चालकों को फिक्र कहां रहती है। वे तो बाइक चार पहिया हाथ आते ही सड़कों- चौराहों, भीड-भाड़ वाले इलाकों पर तेज रफ्तार में वाहन चलाना, ध्वनि प्रदूषण करना, डरावना साउंड देने वाला ( निकालने ) मोडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन, चार पहिया की खिड़की पर काली पट्टी (कार्बन पट्टी) लगाना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। या कि खुद को सड़क चौक-चौराहों का मालिक।

शहर की पुलिस ने एक बाइक चालक को दबोचा जो मोडिफाइड किया हुआ, ध्वनि प्रदूषण फैला, डरावनी आवाज निकाल रहे दुपहिया को दौड़ा रहा था। जिस पर जुर्माना समेत आने कार्रवाई शुरू की। तो उसने दोस्त को फोन किया। दोस्त अपनी पहुंच पकड़,रौब का हवाला देने कार से पहुंचा। वह पुलिस- प्रशासन को अपनी पकड़ पहुंच बता वाहन छोड़ने की बात करता रहा- पुलिस ने उसकी कार पर कार्बन (काली )पट्टी, काली फिल्म लगी देख फौरन कार्रवाई की। 2000 रुपए जुर्माना प्लस काली फिल्म तुरंत निकलवाई। बाइक सवार के ऊपर अलग कार्रवाई पूर्ववत था कथनानुसार की। इस कार्रवाई को देख रहे लोगों ने (राहगीरों) पुलिस की जमकर सराहना की। तथा बाइक सवार- चार पहिया वाले को जमकर फटकारा। तब दोनों का चेहरा देखने लायक था। खास कर पहुंच पकड़ बताने वालों का।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author