Sun. Jul 6th, 2025

PM Modi in Chhattisgarh : इस माह दूसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे PM Modi, बिलासपुर में 28 को जनसभा को करेंगे संबोधित

पीएम की बिलासपुर में 28 को जनसभा

पीएम की बिलासपुर में 28 को जनसभा

PM Modi in Chhattisgarh : रायपुर. भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन का समापन बिलासपुर में होगा। PM Modi in Chhattisgarh इस समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने 28 सितंबर को आएंगे।इस दौरान बिलासपुर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधने के लिए भाजपा एक बड़ी चुनावी सभा करेगी। इस सभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। बिलासपुर में सभा को लेकर जोरों पर तैयारी चल रही है। बता दें कि भाजपा ने आदिवासी वोटरों को साधने के लिए दंतेवाड़ा और जशपुर से परिवर्तन यात्रा शुरू की है, जो सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। इस दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी सभाएं भी हो रही हैं।

भाजपा की दूसरी सूची 23 के बाद
PM Modi in Chhattisgarh : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची के बाद अब उम्मीदवारों की दूसरी सूची का बेसब्री से इंतजार है। जानकारी के अनुसार भाजपा की दूसरी 23 सितंबर के बाद आ सकती है, क्योंकि फिलहाल संसद का विशेष सत्र चल रहा है। इस कारण से अभी भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 22 सितंबर के बाद ही होगी। इसलिए भाजपा में चर्चा है कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची 23 सितंबर के बाद ही आएगी। सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर की रात दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ टिकट के दावेदारों के नामों को लेकर चर्चा हुई थी।

About The Author