Tue. Jul 22nd, 2025

भिलाई हत्याकांड: सीएम की घोषणा के बाद बंद हुआ प्रदर्शन, मृतक के परिवार को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

छत्तीसगढ़। भिलाई, खुर्सीपार में हुए हत्याकांड मामले में प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आत्मानंद स्कूल में बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। इस बात की पुष्टि मृतक के पिता ने की है। सीएम के घोषणा के बाद अब मलकीत सिंह का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों ने सहमति जताया है।

परिजाओं के मांग के अनुसार मांग पूरा नहीं किये जाने पर परिजनों ने चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की तत्काल सहायता और एक सदस्य को संविदा नौकरी की पेशकश की थी, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसे स्वीकार नहीं किया।
मृतक के परिजन और सिख समाज के लोग मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग किया था ।

हत्याकांड के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ सिख पंचायत की ओर से बुलाए गए दुर्ग-भिलाई बंद को भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन दिया। सिख समाज ने खुर्सीपार थाने के सामने नेशनल हाइवे को जाम कर प्रदर्शन भी किया। साथ ही पुलिस को चूड़ी भेंट कर विरोध जताया।

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम यहां बैठे रहेंगे. छत्तीसगढ़ सिख पंचायत द्वारा बुलाए गए दुर्ग-भिलाई बंद को समर्थन करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स और सभी संगठनों ने भी इसका समर्थन किया।

बता दें कि मलकीत सिंह (मृतक) उर्फ वीरू (35) खुर्सीपार मैदान में 15 सितंबर को बैठकर गदर 2 मूवी देख रहा था। इसके बाद वहां विवाद शुरू हो गया। जिसमें 7 अज्ञात आरोपियों ने मलकीत पर हमला कर दिया। हमले से मलकीत घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी ।

 

About The Author