Sun. Dec 21st, 2025

“रामायण के पात्रों को बड़े शर्मनाक ढंग से दर्शाया गया”, आदिपुरुष पर इलाहाबाद हाईकोर्ट

Adipurush Controversy: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने बुधवार को विवादास्पद बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के फिल्म निर्माताओं को यह कहते हुए फटकार लगाई कि इसमें रामायण (Ramayana) के पात्रों को ‘बड़े शर्मनाक तरीके से’ दिखाया गया है। ‘आदिपुरुष’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने (to demand a ban on ‘Adipurush’) वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने बुधवार को कहा कि रामायण, कुरान या बाइबिल पर विवादित फिल्में बनायी ही क्यों जाती हैं, जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैंन्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति प्रकाश सिंह की अवकाशकालीन पीठ ने कहा, ‘‘मान लीजिए, कुरान पर एक छोटी डॉक्यूमेंट्री बनाई जाती। क्या आप सोच सकते हैं कि उससे किस प्रकार कानून व्यवस्था की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती? लेकिन हिंदुओं की सहिष्णुता के कारण ही चीजें फिल्मकारों की भयंकर भूलों के बाद भी विद्रूप रूप नहीं लेती हैं। ”

पीठ ने कहा, ‘‘एक फिल्म में भगवान शंकर को त्रिशूल लेकर दौड़ते हुए दिखाया गया है। अब भगवान राम और रामायण के अन्य पात्रों को बड़े शर्मनाक ढंग से दिखाया गया है। क्या यह नहीं रुकना चाहिए?”

About The Author