Thu. Jul 3rd, 2025

G20 Summit की सफलता पर सोनू सूद ने कहा- हर भारतीय के लिए ये गर्व का पल

G20 Summit : भारत की अध्यक्षता में आयोजित G20 समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 2 दिन चले इस समिट में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें सबसे खास था नई दिल्ली घोषणापत्र (New Delhi Declaration)। इस घोषणापत्र में कई अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई है और आगे की योजना पर काम करने की बात कही गई है। G20 के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘पृथ्वी को बेहतर ग्रह बनाने के लिए G20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा। इस ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट किया है।’

सोनू सूद ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
Sonu sood ने प्रधानमंत्री के इस बयान को वीडियो सहित शेयर करते हुए लिखा, ‘केवल एक शब्द, सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल, #G20Bharat2023।’ बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ( shahrukh khan ) ने भी G20 को लेकर एक्स पर बयान जारी करते हुए लिखा था, ‘भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई।’ वहीं G20 समिट को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बयान जारी किया था।

 

About The Author