आठ दिन शहरों-कस्बों के फुटपाथों पर बेजा कब्जा जारी

त्यौहारी सीजन पर फुटकर वयवसायी धड़ल्ले से स्टॉल लगाए, समूचे प्रदेश की स्थिति
रायपुर। राजधानी समेत समूचे प्रदेश के शहरों-कस्बों, बड़े ग्रामों में इन दिनों त्यौहारी फुटकर सामान बेचने वाले फुटकर व्यवसायियों ने फुटपाथों पर बेजा कब्जा कर रखा है।
दरअसल रक्षाबंधन पर्व निकट है। लिहाजा फुटपाथ पर धंधा करने वालों ने अब राखी दुकान लगा लिया है। एक-दो टेबल ऊपर चादर पंडाल लगाया ओर सजा ली राखियां। यह नजारा आपको राजधानी के तमाम इलाकों में देखने को मिलेगा। थोड़ा वक्त निकाल कर या राखी खरीदने के नाम पर घर-द्वार से ज्यादा दूर हाट-बाजार जाने की जरूरत नहीं है। समीप की गली, पूरक या मुख्य मार्ग पर निकल जाए। आपको कई पंडाल लगे मिल जायेगे।
मालवीय रोड, एमजी रोड, सदर बाजार, कालीबाड़ी, बुढ़ापारा, श्याम टॉकीज-धरना स्थल, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्विनी नगर, सुंदर नगर, डंगनिया, रायपुरा, महादेव घाट रोड, आमापारा, आश्रम, चौबे-समता कॉलोनी, आमानाका, महोबा बाजार, टाटीबंध, रामसागरपारा, स्टेशन रोड, फाफाडीह,पण्डरी, लोधीपारा, गुढ़ियारी, तेलीबांधा, शंकर नगर, आनंद नगर, कटोरा तालाब, टिकरापारा, पचपेढ़ी नाका, रिंग रोड नंबर 1, हीरापुर, भनपुरी,खमतराई, जोरा आदि किसी भी इलाके में चले जाइए। हर सड़क में राखी की दुकान (स्टाल ) मिलेगी। जो एक-दो नहीं दर्जन-दर्जन भर संख्या में मिलेगी।
रही सही कसर फल सब्जी विक्रेता, चाय-नाश्ता, भेलपुरी, पानी पुरी, चाट वाले पूरा कर दे रहे हैं। मौका देख फल वाले-सेब, केला, अनार, पपीता, रसभरी, अनानास आदि ठेले में बिकते मिल जायेगे। तमाम फुटकर व्यवसायी बाएं-दांए दोनों फुटपाथ कब्जाए हुए हैं। यही स्थिति-प्रदेश के अन्य शहरों-बड़े ग्रामों की भी है। त्यौहार से ठीक एक दिन पूर्व यानी मंगल- बुध को आपको मिठाई का ठेला लगाए अतिरिक्त फुटकर व्यवसायी मिल जायेगे। हा- सामने से गुजरते नगर निगम के कर्मी अधिकारी, पुलिस-प्रशासन के लोग, ट्रैफिक के सिपाही आदि भी दिखेगे। जिनसे कई खरीदारी करते दिखेंगे।