Mon. Jul 21st, 2025

ममता बनर्जी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कह डाली यह बड़ी बात

Mamata Banerjee in Kolkata : ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिना किसी वजह हमारे लोगों को एजेंसियां निशाना बना रही हैं। आज ED और CBI चींटी के काटने जैसी छोटी से छोटी घटना की भी जांच कर रही हैं। मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उनके कई नेता केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं, लेकिन विपक्ष शासित राज्यों को टारगेट करते हैं। बिना किसी कारण एजेंसियां हमारे लोगों को टारगेट करती हैं और उन्हें परेशान किया जाता है।

जांच के दायरे में TMC नेता
बता दें कि, ममता सरकार में प्रभारी मंत्री PWD मोलॉय घटक, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अणुब्रत मंडल, राज्य के शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी, TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य और WB शिक्षा सचिव मनीष जैन केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। शिक्षा घोटाले में जहां परेश अधिकारी से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। वहीं, SSC घोटाले में माणिक भट्टाचार्य से भी पूछताछ की गई थी।

About The Author