Mon. Jul 21st, 2025

सीमा हैदर ने PM मोदी और CM योगी को भेजी राखी, कही ये बड़ी बात

NEW DELHI: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास माना जाता है। रक्षाबंधन के मौके पर बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना करती हैं। भाई भी बदले में सुरक्षा का संकल्प लेकर बहन को उपहार भेंट करता है। इस बार 30 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसी के चलते सभी तैयारियां शुरू हो गईं। पाकिस्तान के कराची से अवैध रूप से भारत आई महिला सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को राखी भेजी हैं। साथ ही उसने जय श्री राम और भारत जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

वैसे तो सीमा और सचिन की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है। जब सीमा सचिन के साथ हिंदुस्तान आई हैं, तब से आए दिन वह चर्चा में बनी रहती हैं। यहां तक कि उनके ऊपर फिल्म भी बनाई जा रही है। हाल ही में सीमा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ व संघ प्रमुख को राखी भेजने की बात कह रही हैं। इससे पहले सीमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे की फोटो पोस्ट की थी। फोटो के साथ एक गाना लगाया गया था, जिसमें कहा गया था वह मौसी बन गई हैं।

About The Author