CG NEWS : फर्जी ED अफसर बनकर बिछाया जाल, व्यापारी से लूटे नगद 2 करोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से ईडी (ED) की कार्यवाई से छत्तीसगढ़ में हलचल मची हुई है । ED ने कई अधिकारी, कारोबारी और शराब घोटाले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी किया है । ED की कार्यवाही छत्तीसगढ़ में समय-समय पर देखने को मिलती है । लेकिन अब छत्तीसगढ़ में ईडी का फर्जी अधिकारी बनकर ठग बड़े व्यापारियों को ठगी का शिकार बना रहे हैं । कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग से आया है, जहां शातिर ठग ED का अधिकारी बनकर एक व्यापारी के पास पहुँचे और 2 करोड़ नगदी लेकर फरार हो गए।

फर्जी ED का अधिकारी बनकर 2 करोड़ नगदी लेकर ठग हुए फरार
दरअसल खुद को ईडी का अफसर बताकर पांच लोग दुर्ग के एक चावल व्यापारी से 2 करोड़ रुपए नगद की ठगी कर ली है । ED का नाम सुनते ही व्यापारी के होश उड़ गए । उसने अपने पास बैग में रखे 2 करोड़ रुपए नगदी ठगों को दे दिया । इतना ही नहीं ठगों ने व्यापारी को अपने साथ अपने ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में बैठाया और उसे महाराष्ट्र की ओर ले जाने लगे और चलती स्कॉर्पियो में ही उससे पूछताछ करने लगे।

व्यापारी को अपने साथ ले गए ठग
व्यापारी रास्ते भर मिन्नतें करने लगा तब राजनांदगांव के सोमनी टोल प्लाजा के पास उसे उतार दिया और ठग महाराष्ट्र की ओर रवाना हो गए । लेकिन जब व्यापारी को यह बात समझ आई कि ED की टीम दुर्ग आई ही नहीं है, तब उसने मोहन नगर थाने में जाकर सूचना दी और पूरी घटना को बताया । घटना के बारे में सुनते ही पुलिस के भी होश उड़ गए । एसपी शलभ सिन्हा ने मामले को गंभीरता को समझते हुए एक टास्क का टीम बना दी है ।

पुलिस CCTV फुटेज सहित मामले की जांच में जुटी
घटनास्थल के पास और राजनांदगांव के सामने टोल प्लाजा के बाद के सारे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं । अन्य पहलुओं पर जांच भी की जा रही है । तो वहीं इस पूरे मामले पर आपको बता दें कि हनुमंत राइस मिल का संचालक विनीत गुप्ता जो की चावल का बड़ा व्यापारी है । अपने पास दो करोड़ रुपए किसी व्यापारी को देने के लिए रखा हुआ था । तभी दुर्ग के पारख कांपलेक्स के उनके दफ्तर में एक स्कॉर्पियो में 5 लोग पहुंचे खुद को दिल्ली से ED का अफसर बताया और सीधे व्यापारी से दो नंबर के पैसे की बात करने लगे ।

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
अब तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों को मुंबई से पकड़ लिया गया है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों से एक करोड़ रुपए रिकवर किया जा चुका है। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा। अब तक तीन आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड मिली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के बाद धारा 389, 384, 365 और जोड़ा है। ठगों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इससे मिले फुटेज से पुलिस का आरोपियों को क्लू मिला। फिर तीन टीम बनाकर पुलिस को मुंबई भेजा गया। आरोपियों ने पारख काम्पलेक्स दुर्ग से व्यापारी अखिलेश गुप्ता उर्फ विनित से 2 करोड़ की ठगी की है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews