Zinda Banda: रिलीज हुआ Jawan का पहला गाना, 1000 डांसर्स संग जलवा बिखेरते दिखें किंगखान
Jawan Zinda Banda Song : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म Jawan का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे है। कुछ समय पहले फिल्म का प्रिव्यू सामने आया था, जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी। प्रिव्यू में किंग खान के लुक और स्टाइल ने सबको दीवाना बना दिया था। आज फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। जवान के इस लेटेस्ट ट्रैक का नाम जिंदा बंदा है। गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। वहीं, लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है।
शाहरुख का जोश से भरा डांस
जवान का जिंदा बंदा सॉन्ग एक फुट-टैपिंग डांस नंबर है। गाने में शाहरुख खान जोश और पूरी एनर्जी के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में सिर्फ फीफेल जूनियर आर्टिस्ट नजर आ रही है।
जवान में काम करने के लिए विजय ने नहीं ली कोई फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय ने जवान में फ्री में काम किया है। अभिनेता ने कथित तौर पर अपनी विशेष उपस्थिति के लिए कोई पैसा नहीं लिया क्योंकि उनका एटली और खान दोनों के साथ अच्छा रिश्ता है। इस बीच, हाल ही में, शाहरुख खान ने साझा किया कि जवान में अपने रोल की तैयारी के लिए, उन्होंने रजनीकांत, थलपति विजय, अल्लू अर्जुन और यश की बहुत सारी फिल्में देखीं। उन्होंने यह भी बताया कि इन सुपरस्टार्स और उनकी फिल्मों ने उन्हें भाषा और भाव समझने में मदद की।

