Fri. Nov 14th, 2025

Zaira Wasim Father Passes Away : ‘दंगल गर्ल’ के पिता का हुआ निधन, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया किया पोस्ट

Zaira Wasim Father Passes Away

Zaira Wasim Father Passes Away : ‘दंगल गर्ल’ ज़ायरा वसीम के पिता अब नहीं रहे। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिये दी है। पूर्व एक्ट्रेस ने एक लम्बा पोस्ट भी शेयर किया है।

Zaira Wasim Father Passes Away : मुंबई : ‘दंगल गर्ल’ और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। जायरा वसीम ने अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस से भी अपने दिवंगत पिता के लिए दुआएं मांगने को कहा है। जायरा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है। हालांकि, जायरा ने इस पोस्ट में पिता के निधन की वजह नहीं बताई है।

इंस्ट्राग्राम पर किया पोस्ट
जायरा वसीम ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मैंने अपने पापा को खो दिया है। उनका इंतकाल हो गया है। निस्संदेह आंखें आंसू बहाती हैं और दिल दुःखी होता है, लेकिन कृपया अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें याद रखें। अल्लाह से उसकी कमियों को माफ करने, उनकी कब्र को शांतिपूर्ण और आराम की जगह बनाने, दर्द में उनकी रक्षा करने, यहां से आगे की उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए कहें। उन्हें आसान हिसाब-किताब के लिए बुलाया जाए और उन्हें जन्नत और मगरिरह प्रदान करें। निःसंदेह हम अल्लाह के बंदे हैं और अल्लाह के पास ही जाएंगे। जायरा वसीम ने पिता के साथ अपनी बचपन की तस्वीर भी पोस्ट की।

फैंस जाता रहे शोक
जायरा वसीम ने मंगलवार रात ये पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने मरहूम पिता के लिए दुआएं मांगीं। इसके बाद उनके फैंस ने इस खबर पर शोक जाता शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘इन्ना लिल्ला ही वा इन्ना इलैही राजिउं, आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है। अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस में सबसे ऊंची जगह दे और अल्लाह आपको/आपके परिवार को इस दुःख से निपटने के लिए सब्र-ए-जमील अता करे।’ इस तरह से सभी उनके पिता की आत्मा की शांति और परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत दिखाने की सलाह दे रहे हैं।

 

About The Author