Thu. Jul 3rd, 2025

‘पैसे नहीं दिए तो…’, युवराज सिंह की मां से मांगी गई 40 लाख की फिरौती

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। खबर धोखाधड़ी को लेकर है, जो उनकी मां शबनम सिंह के साथ हुई है। आरोप है कि एक युवती ने युवराज की मां से 40 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी, जिसे 5 लाख रूपए देते हुए पुलिस ने धर दबोचा है। फिलहाल उस युवती को पुलिस थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया है और छानबीन में जुट गई है।

युवराज सिंह की मां से मांगी गई फिरौती
दरअसल, 2011 के वनडे विश्व कप के विजेता खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मां शबनम सिंह के साथ फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने युवी की मां को धमकी दी कि अगर उन्होंने 40 लाख रूपए नहीं दिए तो वो उनके पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाकर बदनाम कर देगी। इसके बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मां ने पैसों का इंतजाम करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा और कहा कि शुरुआत में वो 5 लाख रुपये देंगी। जब ये रकम दी जा रही थी, उसी समय पुलिस ने आरोपी महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया।

फिरौती मांगने वाली महिला कौन है ?
गौरतलब है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मां शबनम सिंह ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की, जिसमे उन्होंने महिला के बारे में कुछ जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि साल 2022 में उन्होंने युवी के छोटे भाई जोरावर सिंह के लिए एक केयरटेकर को नौकरी पर रखा था, जिसका नाम हेमा कौशिक उर्फ डिंपी था। अभी 20 दिन ही नौकरी को हुए थे कि शभनम सिंह ने उस केयरटेकर को नौकरी से निकाल दिया क्योंकि उसका काम प्रोफेशनल नहीं था।

इसके बाद हेमा कौशिक उर्फ डिंपी ने मई 2023 में शबनम सिंह को व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज किया, जहाँ उस महिला ने धमकी देनी शुरू कर दी कि युवी के पूरे परिवार को वो झूठे केस में फंसा देगी। अगर वो नहीं चाहती कि ऐसा हो, तो इसके लिए उन्हें 40 लाख देने होंगे। आरोपित महिला ने 19 जुलाई को ये धमकी भी दी कि वो 23 जुलाई को केस करने जा रही है।

पुलिस ने फ़ौरन दर्ज किया मामला
आपको बता दें कि ये मामला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर का मामला था, मतलब ये हाइप्रोफाइल केस था। ऐसे में पुलिस फ़ौरन हरकत में आई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा और आईपीसी 384 के तहत केस दर्ज कर लिया। हालांकि, इस एक्ट के मुताबिक महिला को जमानत पर छोड़ दिया है और आगे की कार्यवाई में जुट गई है।:5 लाख लेती रंगे हाथ पकड़ी युवती, झूठे केस में फंसाने की दी थी धमकी

About The Author