Tue. Sep 16th, 2025

पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत, परिजनों ने थाना के बाहर जमकर किया हंगामा

छत्तीसगढ़। धमतरी जिले के कुरूद थाने में शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए युवक की थाने में मौत हो गयी है। पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने भाजपाईयों के साथ मिलकर थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से ही शिवचरण की मौत हुई है, जिसके चलते परिजनों और भाजपाईयों ने कुरूद टीआई को बर्खास्त करने की मांग की है।

कुरूद थाने में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत होने से हडकंप मच गया है। वहीं मौत से गुस्साए परिजन और भाजपाईयों ने नेशनल हाईवे 30 में कुरूद में चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की न्यायिक जांच कराने के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

बताया जा रहा है कि कुरूद के वार्ड क्रमांक 2 निवासी शिवचरण चक्रधारी को शराब बेचने के आरोप में कुरूद पुलिस थाने लेकर आई थी। इसी दौरान मृतक चलते-चलते अचानक गिर गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। जहां जांच के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है पुलिस की पिटाई से ही शिवचरण की मौत हुई है, जिसके चलते परिजनों और भाजपाईयों ने कुरूद टीआई को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है। बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि मिर्गी से शिवचरण की मौत हुई है, साथ ही कहा की मामले की न्यायिक जांच कराई जायेगी।

 

About The Author