Sat. Sep 13th, 2025

युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया फाइनेंस कंपनी पर आरोप

छत्तीसगढ़। कोरबा जिले के परसाभाठा शांति नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है। युवक के परिजनों ने आत्महत्या को लेकर फाइनेंस कंपनी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, शांति नगर इलाके में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम रवि गुप्ता उम्र 29 वर्ष बताया जा रहा है। युवक ऑटो चालक था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है।

मृतक के बड़े भाई अजय गुप्ता ने बताया की रवि ने कुछ समय पहले ऑटो फाइनेंस में लिया था। जिसके बाद फाइनेंस कंपनी भुगतान के लिए लगातार दबाव बना रही थी। कुछ दिनी से कंपनी ने मृतक को प्रताड़ित करना भी शुरु कर दिया था। इन कारणों से उसका भाई काफी परेशान रहता था, जिसके कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया और अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।

About The Author