Raipur Crime News : देर रात ढाबे में शराब के नाम पर रुपए मांग, ट्रक मैकेनिक को पीटा

Raipur Crime News :
Raipur Crime News : टाटीबंध रिंग रोड 02 स्थित एक ढाबे में दर्जन भर युवकों ने एक Raipur Crime News ट्रक मैकेनिक की शराब वास्ते 500 रुपए नहीं देने पर जमकर पिटाई कर ढाबे में तोड़फोड़ भी की।
आमानाका पुलिस के अनुसार तीन-चार दिसंबर की दरम्यानी रात हीरापुर निवासी ट्रक मैकेनिक राजपाल मिग खाना खाने हाईवे ढाबा गया था। उसके बगल वाली टेबल पर दर्जन पर अज्ञात युवा बैठे शराब- सेवन कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान और शराब पीने के लिए राजपाल से 500 रुपए मांगा। जिस पर उसने मना किया तब सभी युवकों ने मिलकर राजपाल को जमकर मारा पीटा। लोहे के राड, कुर्सी उठाकर मारी। इसमें राजपाल के सिर, माथे, हाथ, पंजा, पैर, नाक में चोट आई है। लहूलुहान राजपाल आमानाका थाने पहुंचा एवं अज्ञात 12 युवकों के खिलाफ देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। चर्चा है कि समस्त युवा किसी राजनीतिक दल से थे।
(लेखक डा. विजय )