Tue. Jul 22nd, 2025

भारत ने वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड 200 रन से मात देकर खिताब जीता

युवा खिलाड़ियों ने राहुल के प्रयोग को सही साबित कर दिखाया

वेस्टइंडीज। त्रिनिदाद में मंगलवार को खेले गए तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। इसी के साथ टीम प्रबंधन ने उन आलोचकों को करारा जवाब दे दिया जो टीम में प्रयोग को गलत बता रहे थे।

तीसरा मैच महत्वपूर्ण था, वजह दोनों देशों की टीमें 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर थीं। इसके पूर्व दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया था। तब भारतीय टीम प्रबंधन की लोगों ने आलोचना की थी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली को दूसरे मैच में विश्राम दिया गया था। लोगों ने इस प्रयोग को आत्मघाती (दूसरा मैच भारत हारा था) कहा था। तब टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट कहा था कि प्रयोग जरूरी है। हार दुखदाई है परंतु भविष्य की खातिर युवाओं को तैयार रहने मौका दिया जाना कतई गलत नहीं। उन्होंने संकेत देते हुए कहा यह प्रयोग जारी रहेगा। विश्व प्रसिद्ध बल्लेबाज, बालरों के लिए दीवाल जैसा बन खड़ा रहने वाले पूर्व खिलाड़ी वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने यहां तक कह दिया था कि आलोचनाओं से प्रभावित हुए बिना टीम में प्रयोग जारी रहेगा। हमें आगामी वनडे विश्वकप हेतु तैयारी करनी है। कुछ सीनियर खिलाड़ी अनफिट हैं, वे वापसी का प्रयास कर रहे हैं, पर एहतियतिक नए खिलाड़ियों को अजमाना, तैयार करना भी जरूरी है।

बहरहाल युवाओं से भरी भारतीय टीम में फिर से रोहित-विराट को तीसरे मैच में भी आराम दिया गया। ई. ग्लोबल न्यूज़ इन ने प्रयोगों को सही ठहराते हुए कहा था कि आगे भी प्रयोग करते रहना चाहिए, क्योंकि आगामी एक दिवसीय वर्ल्ड कप हेतु नए खिलाड़ी तैयार करने हैं। प्रयोग के तौर लिए गए ईशान किशन ने 64 गेंद में 77, शुभमन गिल ने 92 गेंद पर 85, संजू सेमसन ने 51 रन बना कोच राहुल द्रविड़ (प्रबंधन) को सच साबित कर दिया। हार्दिक पण्ड्या ने 70 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। भारत ने 30 ओवर में 35 रन बनाए। लक्ष्य 352 का पीछा करने उतरी। मेजबान वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटका। इन दोनों गेंदबाज ने भी अपनी योग्यता श्रेष्ठता को साबित कर राहुल के प्रयोग को सही साबित किया हैं। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को महज 151 पर सिमट अपना कद बढ़ाया।और मैच 200 रनों से जीत लिया।

About The Author