Sun. Jul 6th, 2025

Raipur News : मैराथन दौड़ के दौरान अटैक से युवा इंजीनियर की मौत, डॉक्टरों ने दी ठंड में बचकर रहने की सलाह

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : सारडा कंपनी की मैराथन दौड़ के दौरान युवा इंजीनियर की मौत

Raipur News : रविवार को नवा रायपुर में आयोजित मैराथन दौड़ की दरमियान एक इंजीनियर Raipur News की हार्ट-अटैक से मौत हो गई। जिससे लोग एवं आयोजक सकते में पड़ गए।

राजधानी के नवा रायपुर में अलसुबह 4 बजे से मैराथन दौड़ विभिन्न वर्गों में रखी गई थी। जिसमें 6 किलोमीटर वर्ग की मैराथन में सारडा कंपनी के इंजीनियर 46 वर्षीय गजानंद इंगले ने अपने साथियों सहित हिस्सा लिया था। उनके वर्ग की दौड़ सुबह 7 बजे से शुरू हुई। इंगले 3 किलोमीटर की दूरी दौड़ पाए थे कि उन्हें सीने में दर्द उठा वे ट्रैक पर गिर पड़े। तब साथियों ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया। एंबुलेंस मौके पर पहुंची उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच बाद मृत घोषित कर दिया। जिससे सभी साथी एवं आयोजक सकते में आ गए। इंगले रोजाना सुबह करीब घंटे भर मॉर्निंग वॉक करते रहते थे। उनकी एक सुपुत्री एवं धर्मपत्नी (गृहणी) घर पर है। परिवार मारुति इन्क्लेव टाटीबंध में रहता है। माता-पिता भिलाई में रहते हैं। वे मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा।

उधर चिकित्सकों की सलाह है कि जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक हो उन्हें अस्पताल जाकर मुफ्त ट्रेड मिल टेस्ट जरूर कराना चाहिए। इससे हार्ट के मरीज के ब्लॉकेज का पता चल जाता है। ठंड में लोग पानी कम पीते हैं जिससे खून गाढ़ा हो जाता है। जो हाट के लिए ठीक नहीं होता। चिकित्स्कों के अनुसार ठंड में भी 5-6 लीटर पानी रोज पीना चाहिए। अलसुबह मॉर्निंग वॉक की जगह जब धूप निकल आए तब घूमने निकले।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author