Sun. Jul 6th, 2025

कुलगुरु डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल रविवि

आपको नहीं पता आपने कितना अच्छा काम किया

रायपुर। कुलगुरु रविवि आपको नहीं पता आपने कितना अच्छा काम किया। नैक से ग्रेड जारी होने के तुरंत बाद कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल ने जो समीक्षा बैठक समस्त प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की लेकर स्पष्ट प्रस्तुति दी वह आगे के लिए सबको प्रेरित करेगा।

ई. ग्लोबल न्यूज इन ने अपने 3 अगस्त के अंक में नैक दर्जे को लेकर रविवि के समक्ष कई मुफ्त सुझाव रखते हुए टिप्पणी में कहा था- नैक के दर्जें में कोहरे से रविवि बाहर निकले। कुलपति को लेकर कहा था कि वे अच्छी जगह से आए हैं। और अच्छा कार्य कर रहें हैं। कम समय में उन्होंने झलक दिखला दी है।

कुलपति डॉ. शुक्ल ने उक्त समीक्षा बैठक में सबके सहयोग पर आभार व्यक्त करते- यह तक बताया कि नैक टीम ने किस तरह नंबर दिए साथ ही खामिया गिनाई। उन्होंने नैक टीम से पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के निर्णय से सबको अवगत कराया। ततसंबंध में समीक्षा रिपोर्ट वास्ते 5 सदस्यों की एक कमेटी भी तत्काल गठित कर दी है। कमेटी पुनर्मूल्यांकन की तैयारी के संदर्भ में 15 दिन में रिपोर्ट देगी। जिसके बाद रविवि प्रबंधन पुनर्मुल्यांकन हेतु आवेदन करेगा।

ई. ग्लोबल न्यूज़ इन ने पहले ही यानी 3 अगस्त को उक्त समीक्षा बैठक पूर्व लिखा था- कहा था कि कम सुविधाओं, संरचनाओं कार्य के प्रति प्रतिबद्धता-कटिबद्धता कम होने——आदि के बावजूद नैक से बी डबल प्लस दर्जा मिलना सराहनीय है। जिसे सबने स्वीकार है।ई. ग्लोबल न्यूज़ इन ने सबके उत्तरदायित्व, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता को रेखांकित करते हुए मिलकर, एकजुट होकर कार्य करने की अपील की थी- जिसे कुलपति, महोदय ने उपरोक्त समीक्षा बैठक लेकर- खुलकर सबसे चर्चा करते हुए सार्थक बनाने के साथ अमलीजामा पहना दिया है। साथ ही फिर साबित किया कि वे अच्छे कुलपति साबित होंगे।

About The Author