दिल्ली में हुआ योगी मंत्रिमंडल विस्तार का मंथन, इन चेहरों को मिल सकती है जगह !

उत्तर प्रदेश में पार्टी की पकड़ और अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ मंथन किया। इस मंथन में योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गहन चिंतन हुआ है। योगी के मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्रियों व कई विधायकों की लॉटरी लग सकती है। योगी कैबिनेट में शामिल होने के लिए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का नाम तय माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद अब दबाव है कि विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जाए। सुभासपा सदन में सरकार में सहयोगी के रूप में उपस्थित रहना चाहती है। दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जाना है। सत्तारूढ़ दल के नेताओं का मानना है कि बतौर मंत्री दारा सिंह को घोसी से उप चुनाव लड़ाने से चुनाव में राजनीतिक फायदा मिलेगा। उधर, योगी सरकार 1.0 में जलशक्ति मंत्री रहे महेंद्र सिंह, पूर्व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित सरकार के युवा विधायक भी मंत्री बनने की दौड़ में हैं।

जानकारी के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को मंत्रिमंडल विस्तार और उप चुनाव के साथ आगामी दिनों में यूपी के सांसदों के साथ होने वाली बैठक के मद्देनजर दिल्ली बुलाया है। चौधरी से सांसदों के संबंध में भी फीडबैक लिया गया है। बीते दिनों बीएल संतोष के दो दिवसीय लखनऊ प्रवास में सामने आए फीडबैक के आधार पर आगे की रणनीति तय करने पर भी चर्चा हुई है। उल्लेखनीय है कि नड्डा और भूपेंद्र चौधरी के बीच गुरुवार को भी मुलाकात हुई थी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews