एशियन गेम्स के ट्रायल्स में मिली छूट पर योगेश्वर दत्त ने जताई एतराज, आपस में भिड़े नामी पहलवान

 

नईदिल्ली / भारतीय कुश्ती महासंघ के निवृत्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा लंबा, धरना- प्रदर्शन करने वाले नामी महिला – पुरुष पहलवानों को एशियन गेम्स के ट्रायल्स से छूट मिलने पर, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने एतराज जताया है।

इस समय भारतीय कुश्ती संघ का कार्य देख रही एडहॉक कमेटी ने उन सभी 6 महिला पुरुष – पहलवानों को उक्त छूट दी है। जिन्होंने भूषण के खिलाफ चार माह से आंदोलन छेड़ रखा है। माना गया है- कि प्रदर्शन में बैठे रहने से 6 नामी पहलवान एशियन गेम्स ट्रायल्स हेतु वक्त नहीं दे पाए। दूसरी ओर यह चर्चा भी हो रही है-कि फिलहाल प्रदर्शन स्थगित है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लिहाजा उदारता बरतते हुए या डैमेज कंट्रोल के नजरिए से उक्त छूट दी गई।

खैर ! जो भी हो पूर्व ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने एतराज के मध्य कहा है-कि एडहॉक कमेटी ने पता नहीं क्या सोच कर उक्त फैसला (छूट) किया। ऐसे में अन्य पहलवानों यथा – दीपक, अंशु, रवि, सोनम आदि कई पहलवानों को भी मौका दें। योगेश्वर जोड़ते हैं- कि किसी फेडरेशन ने ऐसा कभी नहीं किया – कि बिना कोई नियम- मापदंड देखे फैसला दे दिया हो। बकौल दत्त पहलवानों के यौन शोषण मामले पर धरना -प्रदर्शन में बैठे थे।या फिर ट्रायल्स में छूट के लिए। इधर विनेश ने योगेश्वर के कमैंट्स बाद उन्हें “जयचंद” करार दिया हैं। गौरतलब हो कि पहले योगेश्वर व बजरंग पुनिया एक ही अखाड़े से लड़ते रहे। सन 2016 में बजरंग ने योगेश्वर की खातिर ओलंपिक ट्रायल्स से अपना नाम वापस ले लिया था। तब से दोनों में खटास पैदा हो गई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews