Sun. Apr 20th, 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर CM शिवराज का बड़ा ऐलान, राज्य के सभी स्कूलों में योग की शिक्षा होगी अनिवार्य

Yoga education will be mandatory in all schools of the state - CM Shivraj

Yoga education will be mandatory in all schools of the state - CM Shivraj

International Yoga Day: भारते समेत समूचे विश्व में आज नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का एक बड़ा बयान सामने आया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि राज्य के विद्यालयों में योग की शिक्षा को अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने राज्य के जबलपुर शहर के गैरीसन ग्राउंड में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में यह बात कही।

उपराष्ट्रपति समेत कई हस्तियां हुईं शामिल
‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल समेत कई अन्य गणमान्य हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर एमपी के सीएम ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में हमने फैसला किया है कि विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी। यह कदम स्वस्थ रहने में लोगों की मदद करने के लिए उठाया जाएगा…।’’

‘विश्व कल्या के लिए है योग’
सीएम शिवराज ने कहा, ‘‘योग कोई संकीर्ण चीज नहीं है। योग तो 180 से ज्यादा देशों में हो रहा है। योग का किसी पंथ से भी संबंध नहीं है। योग तो विश्व कल्याण के लिए है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘योग शरीर की शक्ति और मन की शांति बढ़ाता है। योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए एक वरदान है। आइए, योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प करें। योग को अपनाएं, देश को स्वस्थ बनाएं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज सारा विश्व योगमय हो गया है। मोदी आज अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय पर योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने भारत की इस विधा को जन-जन तक पहुंचाया है।’’

About The Author