यार्ड माडिफिकेशन: कटनी मार्ग की 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द, बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना

Train Cancelled:

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इस प्रमुख परियोजना का उद्देश्य उत्तर भारत के महत्वपूर्ण रेल रूटों में यातायात को सुगम बनाना और नई ट्रेनों के मार्ग प्रशस्त करना है।अभी तक अनुनपुर-कटनी सेक्शन में 165.52 किलोमीटर रेललाइन में से 101.40 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है, जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपये है।

बिलासपुर। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने जोनल स्टेशन पर अग्निशमन यंत्रों के उपयोग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। वाणिज्य विभाग के स्पेशल सेल द्वारा आयोजित इस सत्र में स्टेशन सहायकों को आग से संबंधित किसी भी आपात स्थिति में सही ढंग से प्रतिक्रिया देने के उपायों से अवगत कराया गया।कार्यक्रम में अग्निशमन उपकरणों के सही और सुरक्षित उपयोग की पूरी जानकारी दी गई।

स्टेशन सहायकों को आग बुझाने के तरीकों का लाइव प्रदर्शन दिखाया गया, और उन्हें भी विभिन्न अग्निशमन यंत्रों का अभ्यास कराया गया। साथ ही, आग लगने की स्थिति में उठाए जाने वाले त्वरित कदमों, आग को फैलने से रोकने के उपायों, और अलग-अलग प्रकार की आग के लिए उपयुक्त यंत्रों का चयन करने की जानकारी साझा की गई।कहा कि किसी भी विकट स्थिति में तुरंत सहायता पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 याद रखने का सुझाव दिया गया।

जिससे स्टेशन सहायकों को तुरंत अग्निशमन दल से संपर्क करने में मदद मिलेगी। स्टेशन सहायकों को सभी प्रकार की आग और उसके नियंत्रण के तरीकों से अवगत कराना, ताकि वे खुद को तैयार रख सकें। अभियान के तहत रेलवे से जुड़े सभी कार्मिकों को आपात स्थितियों में त्वरित और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इससे रेलवे स्टेशनों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और संरक्षित यात्रा का वातावरण सुनिश्चित होगा।

बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर तीसरी लाइन के जुड़ाव को सुचारू बनाने के लिए बिलासपुर रेल मंडल में करकेली स्टेशन का यार्ड माडिफिकेशन कार्य 17 से 19 नवंबर तक किया जाएगा। यात्री सुविधाओं और गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार होगा।

इस कार्य के तहत यार्ड माडिफिकेशन की प्रक्रिया के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है और यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की है। रद्द होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नलिखित है
क्रमांक ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम

प्रारंभिक स्टेशन गंतव्य स्टेशन रद्द तिथि
11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस जबलपुर अंबिकापुर 16 नवंबर – 19 नवंबर
11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस अंबिकापुर जबलपुर 17 नवंबर – 20 नवंबर
18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस बिलासपुर रीवा 15 नवंबर – 19 नवंबर
18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रीवा बिलासपुर 16 नवंबर – 20 नवंबर
11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रीवा चिरमिरी 18 नवंबर
11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल चिरमिरी रीवा 19 नवंबर
18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस दुर्ग कानपुर 17 नवंबर
18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कानपुर दुर्ग 18 नवंबर
18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग नौतनवा 14 नवंबर
18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा दुर्ग 16 नवंबर
05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल चिरमिरी अनुनपुर 19 नवंबर
05756 अनुनपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल अनुनपुर चिरमिरी 19 नवंबर
08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल चिरमिरी चंदिया रोड 17 नवंबर – 19 नवंबर
08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल चंदिया रोड चिरमिरी 17 नवंबर – 19 नवंबर
06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कटनी चिरमिरी 16 नवंबर – 19 नवंबर
06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल चिरमिरी कटनी 17 नवंबर – 20 नवंबर

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami