V V S Laxman : प्रसिद्ध बल्लेबाज कोच वीवीएस लक्ष्मण रायपुर पिच के कायल हुए

V V S Laxman :
V V S Laxman : बीसीसीआई को यहां अधिक मैच आयोजित करने की सिफारिश करूंगा- वीवीएस लक्ष्मण
V V S Laxman : भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 के कोच प्रसिद्ध बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण शहीद वीर V V S Laxman नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा है कि इस ग्राउंड पर बीसीसीआई से अधिक से अधिक मैच हो इसकी सिफारिश करेंगे।
शुक्रवार को मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया को यहां हटाने के बाद लक्ष्मण ने स्टेडियम के पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा से कहा कि वे अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में यहां अधिक मैच कराने की सिफारिश भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से करेंगे। हैदराबाद के मूल निवासी वीवीएस लक्ष्मण अपने समय के प्रसिद्ध क्रिकेटर रहे हैं। उनकी गिनती उम्दा बल्लेबाजों में होती थी। पूर्व प्रसिद्ध बल्लेबाज दीवार भारतीय टीम कोच राहुल द्रविड़ के वे समकालीन हैं।
लक्ष्मण छत्तीसगढ़ के अनेक खेल कार्यक्रम में इससे पूर्व रायपुर आ चुके हैं। इधर ब्रॉडकास्टिंग टीम के साथ ही पूर्व विकेट कीपर सबा करीम ने भी ग्राउंड के आउट फील्ड और पिच को देखकर इसे अंतरराष्ट्रीय मैच के उपयुक्त बताया। इतना ही नहीं पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इस टी- 20 मैच में बतौर रैफरी पहुंचे थे। लक्ष्मण ने 29 नवंबर को यहां पहुंचने के बाद 30 नवंबर को प्रैक्टिस सत्र के दौरान स्टेडियम के करीब सभी हिस्सों का निरीक्षण करने के बाद अपने विचार से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को अवगत कराया था। उन्होंने टीम इंडिया से पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में काम से कम 200 रन एहतियातन बनाने कहा था। परंतु टीम महज 174 रन पर ढेर हो गई। बावजूद ऑस्ट्रेलिया भी 154 पर सिमट गई। लक्ष्मण ने कहा कि यहां की पिच ने दोनों देशों के गेंदबाजों को मदद की। बताया जा रहा है कि भारतीय पारी के 5 विकेट गिर जाने के बाद 10वें ओवर उपरोक्त शॉर्ट ब्रेक में ड्रिंक ले जाने वाले खिलाड़ी के साथ कोच लक्ष्मण खुद मैदान पहुंच गए थे। उन्होंने इस दौरान रिंकू सिंह से टिककर खेलने की सलाह दी थी। जिस पर रिंकू ने सबसे अधिक 46 रन बनाए।
(लेखक डॉ. विजय )