World Emoji Day 2024: आज है इमोजी डे, आइए जानें कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत

World Emoji Day 2024: आज के डिजिटल युग में लोग फोन पर बात करने से ज्यादा चैटिंग करना पसंद करते हैं और चैटिंग करते समय वे टेक्स्ट से ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आज यानी 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे है
World Emoji Day 2024 रायपुर। आज के डिजिटल दौर में लोग फोन पर बात करने से ज़्यादा चैटिंग करना पसंद करते हैं और चैटिंग के दौरान वो टेक्स्ट से ज़्यादा इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आज यानी 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पहला इमोजी किसने बनाया था? इस दिन की शुरुआत कब हुई? अगर नहीं तो पढ़ते जाएं यह लेख
समय के साथ लोगों के संवाद करने का तरीका बदल गया है। पहले लोग घंटों फोन पर बात करते थे, लेकिन अब लोग कॉल करने की बजाय वॉट्सऐप या कई मैसेजिंग ऐप पर चैट करना पसंद करते हैं। चैट में भी युवाओं में टेक्स्ट की जगह इमोजी या स्माइली से चैट करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। दरअसल, अब चैट में इमोजी या स्माइली का इस्तेमाल सिर्फ हंसने के लिए नहीं होता बल्कि लोग अपनी भावनाओं और जज्बातों को जाहिर करने के लिए भी इनका इस्तेमाल करने लगे हैं।
जानिए इमोजी का मतलब क्या है
इमोजी को अगर सरल तरीके से समझें तो इमोजी दो शब्दों से मिलकर बना है। E और मोजी। E का मतलब है इमेज और मोजी का मतलब है कैरेक्टर। यानी इमेज वाले कैरेक्टर को इमोजी कहते हैं।
दुनिया का पहला इमोजी किसने बनाया?
1999 में एक जापानी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के इंजीनियर ने पहली बार इमोजी बनाया था। पहला इमोजी बनाने वाले इंजीनियर का नाम शिगेताका कुरीता था। शिगेताका कुरीता एक प्रोग्रामर थे जिन्होंने पहली बार 176 अलग-अलग इमोजी बनाए थे। 2010 में यूनिकोई (UNICOI) ने इमोजी के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी।
विश्व इमोजी दिवस की शुरुआत कैसे हुई?
दरअसल, इमोजी दिवस मनाने की शुरुआत साल 2017 से हुई थी। साल 2017 में एप्पल कंपनी के इंजीनियर जेरेमी बर्ज ने 17 जुलाई को कैलेंडर इमोजी दिखाते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद टूमोजी के सह-संस्थापक मैट डेलियल ने 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाया जाने लगा।
क्या आप जानते हैं इमोजी को पीला रंग क्यों मिला?
इमोजी ज्यादातर पीले रंग के होते हैं, तो आप सोच रहे होंगे कि इन्हें पीला रंग क्यों दिया गया, तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे कई कारण हैं, उनमें से एक यह भी है कि इमोजी का पीला रंग हमारी स्किन टोन से मेल खाता है और लोग इस रंग से जल्दी संपर्क कर लेते हैं, इसीलिए इमोजी को पीला रंग दिया गया। जब कोई व्यक्ति हंसता या मुस्कुराता है तो उसका चेहरा पीला दिखाई देता है, इसलिए इमोजी का रंग पीला दिया गया है। वहीं, कई लोगों का मानना है कि पीला रंग बहुत जीवंत होता है और खुशी का प्रतीक होता है। इसी वजह से इमोजी को पीला रंग दिया गया है।