World Cup Final: सचिन तेंदुलकर फाइनल देखने अहमदाबाद पहुंचे, बताया कौन उठाएगा ट्रॉफी

World Cup 2023 Final: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतेंगे।
World Cup 2023 Final: क्रिकेट का महाकुंभ अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। डेढ़ महीने से क्रिकेट फैंस जिसका इंतजार कर रहे थे, अब वह घड़ी आ चुकी है। दर्शकों को पूरा भरोसा है कि वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण की तरह ही फाइनल में भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर 20 साल पहले का बदला भी चुकता करेगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का ये महामुकाबला दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इससे पहले 12 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी और 1.30 बजे टॉस होगा। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
उम्मीद है की टीम इंडिया आज ट्रॉफी उठाएगी
सचिन तेंदुलकर ने अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर एएनआई से बातचीत में कहा कि हर क्रिकेट फैंस को इस दिन का इंतजार था। उम्मीद है कि टीम इंडिया आज यहां मुकाबला जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी। हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा था। बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम अपने सभी 10 मैच जीतकर यहां तक पहुंची है।
भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचेंगे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंच रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री भी मैच देखने आ रहे हैं। इनके अलावा भारतीय टीम को सपोर्ट करने कई बड़ी राजनीतिक, बॉलीवुड और खेल हस्तियां अहमदाबाद पहुंच रही हैं।