World Cup 2023 : पाकिस्तान ने रखी शर्त, अगर भारत एशिया कप खेलने नहीं आएगा तो…

World Cup 2023 : नई दिल्ली. वन डे वर्ल्डकप खेलने पाकिस्तान (pakistan) की टीम भारत (India)आएगी या नहीं, इसको लेकर संशय बरकरार है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister of Pakistan Shahbaz Sharif) भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की भागीदारी पर फैसले के लिए एक दिन पहले विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (bilaval Bhutto) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित कर चुके हैं। इसी बीच, पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने BCCI के सामने शर्त रखी है कि अगर एशिया कप खेलने भारतीय टीम (Indian team) पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने (world cup) भारत नहीं जाएगा। विश्व कप में दोनों देशों के बीच मुकाबल 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है।

मजारी ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के तहत आता है। मैं मानता हूं कि अगर भारत अपने एशिया कप मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में होने वाले विश्व कप में अपने मैचों के लिए न्यूट्रल वेन्यू की मांग कर सकते हैं। बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली 14 सदस्यीय समिति शहबाज शरीफ को अपनी सिफारिशें सौंपने से पहले भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के सभी पहलुओं के साथ खेल और राजनीति को अलग रखने की सरकार की नीति पर चर्चा करेगी। समिति में एहसान मजारी भी शामिल हैं। उनकी राय अहम साबित होगी। प्रधानमंत्री पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संरक्षक भी हैं। मजारी ने कहा कि समिति अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपेगी। वही अंतिम फैसला करेंगे।

हाईब्रिड मॉडल पर जताई नाराजगी
वर्ल्ड कप से पहले 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप टूर्नामेंट (Asia cup) होगा। इसके चार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान, जबकि नौ मैचों की श्रीलंका करेगा। एशिया कप के हाईब्रिड मॉडल पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान के खेल मंत्री ने कहा, पाकिस्तान मेजबान है। उसे सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित कराने का अधिकार है। मैं हाईब्रिड मॉडल नहीं चाहता।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami