Fri. Jul 4th, 2025

World Cup 2023: 3 मैचों में 14 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

shami

World Cup 2023: लंका के खिलाफ ‘पंजे’ के बाद शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने अब तक वर्ल्ड कप के 14 मुकाबलों में 45 विकेट झटक लिए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और जवगल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा है।

World Cup 2023: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा वर्ल्ड कप 2023 में कायम है। World Cup 2023 गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले आज्ञे मैच में उन्होंने 5 ओवर में मात्र 18 रन देकर 5 विकेट झटके। यह शमी का इस वर्ल्ड कप में दूसरा पंजा था। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 302 रनों के बड़े अंतर से हराया।

इस वर्ल्ड कप के शुरुआती चार मैच में शामी को मौका नहीं मिला था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली। शमी ने इस मौके को बहुत अच्छे से भुनाया और मात्र 3 मैच में 6.71 की एवरेज से 14 विकेट ले डाले। इस दौरान उन्हें दो बार 5 विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अपने प्रदर्शन से शमी ने ढेरों रिकॉर्ड बना दिये हैं।

श्रीलंका के खिलाफ ‘पंजे’ के बाद शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने अब तक वर्ल्ड कप के 14 मुकाबलों में 45 विकेट झटक लिए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और जवगल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा है। जिन्होंने बराबर 44-44 विकेट लिए थे।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय –
मोहम्मद शमी – 45 विकेट
जहीर खान – 44 विकेट
जवगल श्रीनाथ – 44 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 33 विकेट
अनिल कुंबले – 31 विकेट

इसके अलावा किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शमी तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने यह कारनामा तीसरी बार किया है। इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में भी वे ऐसा कर चुके हैं। इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी हैं। उन्होंने 2011 में चार बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 2019 में यह कारनामा किया था।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी –
4 – 2011 में शाहिद अफरीदी
4 – 2019 में मिचेल स्टार्क
3- 2019 में मोहम्मद शमी
3 – 2023 में एडम ज़म्पा
3 – 2023 में मोहम्मद शमी

यह चौथी बार है जब शमी ने वनडे में पांच विकेट झटके हैं। इसके साथ ही मोहम्मद शमी भारत के लिए वनडे की एक पारी में सबसे अधिक बार पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले गेंदबाज बन गए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह के नाम था। दोनों ने तीन तीन बार ऐसा किया है।

भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक बार पांच विकेट
4 – मोहम्मद शमी
3- जवागल श्रीनाथ
3 – हरभजन सिंह

मोहम्मद शमी ने तीसरी बार विश्व कप की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है और वो मिचेल स्टार्क के साथ विश्व कप में सबसे अधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आ गए हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल
3-मिशेल स्टार्क
3 – मोहम्मद शमी

श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद शमी ने कहा कि ये सबकुछ कड़ी मेहनत का नतीजा है, मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की लय हमने हासिल की है. वहीं से तूफ़ान आ रहा है। जिस तरह की तूफानी गेंदबाजी हम कर रहे हैं। उससे मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस गेंदबाजी को एंजॉय नहीं कर रहा होगा।

मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं हमेशा गेंद को सही जगह पिच में टिप्पा खिलाने की कोशिश करता हूं और लय आपने की कोशिश करता हूं। क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में अगर आपकी लय बिगड़जाती है तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है। बाकी इसमें कोई राकेट साइंस जैसी चीज नहीं है। हम एक साथ काम कर रहे हैं और इसका नतीजा आपको देखने को मिला रहा है।

 

About The Author