नवा रायपुर में हो सकते हैं Women’s IPL के एक-दो मैच, फ्रेंचाइजी ने किया स्टेडियम का दौरा

Women IPL 2024:

Women IPL 2024:

डेयरडेविल्स दिल्ली फ्रेंचाइजी टीम ने स्टेडियम का दौरा किया था। यहां यह बताना उचित होगा कि शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम नई दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का होम ग्राउंड है।

Women’s IPL 2024: इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दो मैच नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हो सकते हैं।

डेयरडेविल्स दिल्ली फ्रेंचाइजी टीम ने स्टेडियम का दौरा किया

दरअसल विगत दिनों डेयर डेविल्स दिल्ली फ्रेंचाइजी टीम ने स्टेडियम का दौरा किया था। यहां बता देना उचित होगा कि शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम नई दिल्ली डेयर डेविल्स टीम का होम ग्राउंड है। जिसे अपने आईपीएल के 2 मैच दिल्ली से बाहर करने मजबूर होना पड़ रहा है। जिसकी वजह दिल्ली में उस दौरान वूमेंस प्रीमियर लीग के दो मैच होना है (Women’s Premier League (cricket)। अभी तक आईपीएल के17 मैचों का ही शिड्यूल जारी हुआ है ऐसी स्थिति में संभावना व्यक्त की जा रही है कि डेयर डेविल्स अपने उक्त 2 मैच नवा रायपुर स्टेडियम में खेले। इसलिए फ्रेंचाइजी की टीम नवा रायपुर पहुंच स्टेडियम का जायजा लेकर जा चुकी है। हालांकि इस बीच एक पेंच आ रहा है इसी दौरान आम चुनाव है। लिहाजा फ्रेंचाइजी के पास विकल्प के तौर पर विशाखापट्टनम भी है। माना जा रहा है कि तब की परिस्थितियों के हिसाब से फ्रेंचाइजी निर्णय करेगी कि मैच होम ग्राउंड नवा रायपुर में कराए या विशाखापट्टनम में। यहां यह बता देना उचित होगा कि नवा रायपुर स्टेडियम की प्रशंसा कपिल, गावस्कर, सचिन,राहुल द्रविड़ जैसे महान क्रिकेटर कर चुके हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews