दिल्ली में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कब से मिलेगा योजना का लाभ
![Delhi LG](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/01/atishi-e1718254091854-1024x543.jpeg)
दिल्ली में महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। इस स्कीम का लाभ महिलाओं को कब से मिलेगा इसे लेकर दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने ताजा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा.
Mukhya Mantri Mahila Samman Yojna: दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी. वर्ष 2024-2025 के बजट सत्र के दौरान इस योजना की घोषण की गई थी.
18 वर्ष से ऊपर की महिला को दिए जाएंगे 1000 रुपये
योजना की घोषणा करते हुए आतिशी ने कहा कि आज हम एक क्रांतिकारी कार्यक्रम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. इन लाभार्थियों के लिए 2024-25 के बजट में 2,714 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है. महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को प्रति माह 1000 रुपये की राशि मिलेगी.