CG Assembly Winter Session 2023: छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र आज से शुरू, ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ी में ली शपथ

CG Assembly Winter Session : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। इसके बाद सभी विधायकों ने बारी-बारी से शपथ ली, बता दें कि नवनिर्वाचित विधायकों को सुविधा दी गई है कि वे छत्तीसगढ़ी, संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी में भी शपथ ले सकते हैं..
First Session of Assembly : छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। इसके बाद सभी विधायकों ने बारी-बारी से शपथ ली। बता दें कि नवनिर्वाचित विधायकों को सुविधा दी गई है कि वे छत्तीसगढ़ी, संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी में भी शपथ ले सकते हैं।
गुरुवार को सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसमें सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया जा सकता है।
विद्यावति सिदार ने संस्कृति में ली शपथ
विधायक ओपी चौधरी ने भी छत्तीसगढ़ी में ली शपथ
फूल सिंह राठिया ने छत्तीसगढ़ी में ली शपथ
प्रेम चंद पटेल ने संस्कृति में ली शपथ
तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने छत्तीसगढ़ी में ली शपथ