Election 2024 : क्या अमेठी से रॉबर्ट वाड्रा लड़ेंगे चुनाव ? इस बयान से गरमाई सियासत

Election 2024 robert vadra

Election 2024 : प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा ने बयान दिया है कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं राजनीति में पहला कदम अमेठी से रखूं क्योंकि प्रियंका के साथ अमेठी में ही पहली बार 1999 में चुनाव प्रचार किया था।

Election 2024 : नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की सूची लगातार जारी कर रही है, लेकिन अभी तक अमेठी सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। इसी बीच रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता चाहती है कि मैं अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत अमेठी से करूं, क्योंकि अमेठी की जनता मानती है कि उसने मौजूदा सांसद को चुनकर बड़ी गलती कर दी है।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वर्षों से गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, जगदीशपुर एरिया में मेहनत से काम किया है। वहां लोगों की प्रगति हुई। अमेठी के लोगों को लगता है कि स्मृति को सांसद बनाकर गलती की। वे चाहते हैं कि गांधी परिवार वापस आए। यहां तक मुझसे भी आशा करते हैं कि वहां अपना पहला राजनीतिक कदम रखूं।

‘मैं चाहता हूं कि प्रियंका सांसद बनें’
वाड्रा ने आगे कहा कि मैं हमेशा चाहता हूं कि प्रियंका गांधी पहले सांसद बनें, तब उसके बाद मैं भी संसद आ सकता हूं। मैं दूसरे नेताओं से मिलता हूं तो वे पूछते हैं कि आप राजनीति में आने में देर क्यों लगा रहा हैं, आप हमारी पार्टी से आ जाइए। उन्होंने कहा कि मेरी अलग पार्टी लाइन के नेताओं से भी दोस्ती है, उनको यह लगता है कि अगर मैं सांसद बनता हूं तो अलग स्तर पर काम हो पाएगा। वाड्रा ने कहा कि सही समय आने पर वे फैसला लेंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami