World Cup 2023 Final : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आज क्‍या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम और पिच का हाल

World Cup 2023 Final : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज दोपहर दो बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम की पिच का मिजाज और अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा?

 

World Cup 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इससे पहले 12 बजे क्‍लोजिंग सेरेमनी होगी और दोपहर 1.30 बजे मैच का टॉस होगा। भारत जहां सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को शिकस्‍त देकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बेहद शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है। इस मैच से पहले जानते हैं अहमदाबाद के मौसम का हाल और नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्‍टेडियम में 1 लाख 30 हजार से अधिक दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिनर्स को मदद मिलती रही है। हालांकि इस विकेट में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। यह अब पहले से तेज खेलने लगी है। इस वर्ल्ड कप के चार मुकाबलों में टीमों ने 280 से अधिक का स्कोर किया है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी इसी स्‍टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

अहमदाबाद के मौसम का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले मैच के दौरान अहमदाबाद के मौसम को लेकर फैंस के लिए अच्‍छी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने आज के दिन अहमदाबाद में आसमान बिलकुल साफ रहने की उम्‍मीद जताई है। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे उमस बढ़ने की संभावना है। अहमदाबाद में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews