Rajasthan New CM Race: क्या शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी होंगे शामिल?, 11 से 15 के बीच होगा कार्यक्रम
Rajasthan New CM: मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह में शिरकत कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
Rajasthan New CM: भाजपा मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह में शिरकत कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी समारोह में आमंत्रित करने का फैसला किया गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता यह मान कर चल रहे हैं कि पीएम शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। इसी के आधार पर शनिवार से तैयारियां शुरू हो जाएंगी। समारोह कहां होगा, इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है। पीएम आएंगे तो समारोह राजभवन में होना मुश्किल है। विधानसभा के सामने या फिर अल्बर्ट हॉल पर समारोह हो सकता है। अन्य स्थानों की भी संभावना तलाशी जा रही है। भाजपा राज में 2013 में विधानसभा के सामने और कांग्रेस राज में 2018 में अल्बर्ट हॉल पर सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था।
11 से 15 के बीच होगा समारोह
सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक के बाद जैसे ही सीएम के चेहरे की घोषणा होगी। उसी के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया जाएगा। दावा पेश करते समय ही शपथ की तारीख की चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि 11 से 15 दिसम्बर के बीच मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो जाएगा। इसके बाद मंत्रिमंडल भी बन जाएगा। पिछली बार अशोक गहलोत ने 17 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।