भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच IPL 2025 जारी रहेगा या नहीं? चेयरमैन ने कर दिया साफ

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच आईपीएल 2025 का क्या होगा, ये सवाल सबके मन में है। तो आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने साफ कर दिया है कि फिलहाल के लिए टूर्नामेंट जारी रहेगा।
IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन फिलहाल टूर्नामेंट जारी रहेगा। IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात को साफ किया कि अभी सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं आया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 10.1 ओवर के बाद अचानक रोक दिया गया। IPL की ओर से जारी बयान में इसे ‘बड़ी तकनीकी नाकामी बताया गया। इसके बाद पूरा मैच रद्द कर दिया गया। हालांकि, ऐसा गुरुवार शाम को पाकिस्तान के हवाई हमले की वजह से किया गया था।
धूमल ने PTI से बातचीत में कहा, ‘यह एक लगातार बदलती हुई स्थिति है। सरकार की तरफ से हमें कोई निर्देश नहीं मिला है। अगला मैच लखनऊ में होना है और फिलहाल वह तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।’
टीमें भेजी जाएंगी स्पेशल ट्रेन से
धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद होने के कारण दोनों टीमों- पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स—को अब पठानकोट के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा। टीम के खिलाड़ी और स्टाफ पहले सड़क के जरिए धर्मशाला से करीब 85 किलोमीटर दूर पठानकोट पहुंचेंगे, फिर वहां से स्पेशल ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे।
धर्मशाला के अलावा कांगड़ा और चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी फिलहाल सुरक्षा कारणों से बंद हैं।
12 मुकाबले और बाकी, प्लेऑफ पर भी नजर
अब तक IPL 2025 में 58 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें धर्मशाला का रद्द हुआ मुकाबला भी शामिल है। ग्रुप स्टेज के 12 मैच बाकी हैं जो लखनऊ (2), हैदराबाद, अहमदाबाद (3), दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु (2), मुंबई और जयपुर में होने हैं। प्लेऑफ हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाने हैं।
धूमल ने कहा, ‘हम हर फैसले में सभी हितधारकों का ध्यान रखेंगे। अगर हालात बदले, तो फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा।’