Mon. Sep 15th, 2025

Raipur News : सीएम-डिप्टी सीएम समेत तमाम कांग्रेस प्रत्याशी मैच देखने जायेगे !

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय Raipur News क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को मैच देखने मुख्यमंत्री एवं डिप्टी मुख्यमंत्री जायेगे। इस दौरान भी कांग्रेस के वे तमाम प्रत्याशी भी होंगे जिन्होंने हाल ही में चुनाव लड़ा है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने टी- 20 मैच देखने की इच्छा व्यक्त की थी। जिस पर कांग्रेस पार्टी के संगठन के प्रदेश संचार विभाग ने टिकटोक की व्यवस्था कर ली है और तो मैच देखना कम बघेल डिप्टी सीएम सहदेव के साथ कांग्रेस के वह सभी 90 प्रत्याशी जाएंगे जिन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ा है

चर्चा है कि मैच देखने के बहाने चुनाव बाद प्रत्याशी एक साथ पहली बार एकत्रित होंगे। इस दौरान मतगणना को लेकर आपसी चर्चा हो जाएगी। कोई रणनीति बनानी हो तो उस पर भी चर्चा कर लेंगे। साथ ही मतगणना पूर्व जो तनाव प्रत्याशियों में है वह इस बहाने थोड़ा बहुत दूर होगा। मैच के दो दिन बाद मतगणना तमाम जिला मुख्यालयों पर होगी। जहां संबंधित विधानसभा कीमतपेटियों (ईवीएम) इस समय कड़ी सुरक्षा में कैद हैं।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author