Thu. Jul 3rd, 2025

MI vs LSG: ‘शर्मा जी के बेटे के लिए चीयर करेंगे’, KL Rahul ने की दिल छू जाने वाली बात

MI vs LSG: लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से मात दी। केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की।

MI vs LSG: नई दिल्‍ली। लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से मात दी। हालांकि, जीत के बाद भी एलएसजी के कप्‍तान केएल राहुल खुश नजर नहीं आए और उन्‍होंने मैच के बाद 17वें संस्‍करण में टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की। लखनऊ ने सीजन का अंत 14 अंकों के साथ किया, लेकिन वो प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

मैच के बाद राहुल ने मूड हल्‍का करने की कोशिश की और एक लोकप्रिय विज्ञापन पर मजेदार तंज कसा, जिसमें वो, उनके ससुर सुनील शेट्टी और भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा नजर आए थे। राहुल ने संकेत दिए कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में वो रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम का समर्थन करेंगे।

केएल राहुल ने कहा, ”मैं अब अपने ससुर की टीम में हूं। हम दोनों वर्ल्‍ड कप में शर्मा जी के बेटे को सपोर्ट करेंगे। उनके लिए चीयर करेंगे।” वहीं, सीजन में टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए लखनऊ के कप्‍तान केएल राहुल ने कहा, ”बेहद निराशाजनक प्रदर्शन। सीजन की शुरुआत में मुझे लगा था कि हमारी टीम बेहद मजबूत है और सभी विभाग कवर हैं। मगर फिर कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए, जो कि हर टीम के साथ होता है।”

राहुल ने साथ ही कहा, ”हमने पर्याप्‍त रूप से अच्‍छा नहीं खेला। मुंबई के खिलाफ हमारा प्रदर्शन शानदार रहा। इस तरह के मैच हम और खेलना चाहते थे। दुर्भाग्‍यवश, हम ऐसा नहीं कर पाए।”

भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ
केएल राहुल ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और फ्रेंचाइजी के बारे में ध्‍यान दिलाया, जिन्‍होंने उनकी ट्रेनिंग में निवेश किया। उन्‍होंने कहा, ”तेज गेंदबाजों के लिए काफी खुश हूं। फ्रेंचाइजी ने उनके साथ काफी समय और ऊर्जा लगाई। आईपीएल साल में केवल दो महीने के लिए होता है। हमने मयंक और युधवीर को दक्षिण अफ्रीका में मोर्ने मोर्केल की निगरानी में ट्रेनिंग के लिए भेजा। उन दोनों को कड़ी मेहनत का फल मिला। मगर फ्रेंचाइजी और टीम ने उनके साथ काफी काम किया।”

केएल राहुल अब क्‍या करेंगे
32 साल के केएल राहुल ने अपने भविष्‍य के बारे में बात करते हुए कहा, ”अब ज्‍यादा टी20 क्रिकेट नहीं आना है। यह एक सीजन था, जहां मैंने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बहुत कुछ सीखा और पता चला कि टीम के लिए क्‍या करने की जरुरत है। हो सकता है कि मैं मिडिल ऑर्डर में खेलूं या फिर नहीं भी।’ राहुल के पास अच्‍छा ब्रेक है, जिसमें वो अपनी फिटनेस पर काम करते हुए नजर आ सकते हैं।

About The Author