WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मैच में भारत की हार के बाद हार्दिक पंड्या ने दोष स्वीकारा

WI vs IND: 13अगस्त को भारत और वेस्ट इंडीज के बिच हुए पांचवें और निर्णायक टी20 के मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज 3-2 से जीत ली। यह मैच रविवार को फ्लोरिडा में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया था। भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मैच हारने के बाद दोष स्वीकार कर बढ़ाया टीम का मनोबल। भारतीय क्रिकेट टीम 2 साल में पहली बार किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हारी है। लॉडरहिल में खेलते हुए, भारत 5 मैचों की सीरीज के अंतिम टी20 मैच में 166 रनों के टारगेट का बचाव करने में असफल रहे। सामान्य से कम स्कोर बनाने के बाद, भारत ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन को रोकने में असमर्थ रहा, जिन्होंने खेल की दूसरी पारी में अधिकांश कार्यभार संभाला था।

मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि “वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे और इससे खेल का रुख बदल गया और सीरीज के अंतिम मैच में पलड़ा वेस्टइंडीज की ओर झुक गया”। उन्होंने ने बाद में कहा कि, “अगर आप देखें तो हम दस ओवर के बाद उस अवधि में हार गए। मैं वहां आया, अपना समय लिया और इसका फायदा नहीं उठा पाया। मुझे लगता है कि लड़कों ने अच्छा खेला लेकिन मैं उस समय मैच के अनुसार खेलने में असफल रहा। पंड्या 18 गेंदों पर बल्लेबाजी करते हुए 17वें ओवर में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी की 16वीं गेंद पर अपना पहला और एकमात्र छक्का लगाया।

सीरीज में ओपनर रहे नाकाम

जिसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रन जोड़कर भारत को जीत दिलाई थी, भारतीय ओपनर्स ने सीरीज में निराश किया। शुभमन गिल चार मैच में फ्लॉप रहे, चौथे टी20 में गिल के अर्धशतक को छोड़ दें तो उन्होंने 4 मैच में महज 25 रन बनाए। ईशान किशन भी 2 टी20 में 33 रन बना पाए। बाकी मैच वो खेले नहीं। यशस्वी जायसवाल के चौथे टी20 में नाबाद 84 रन की पारी को छोड़ दें तो वो बाकी 2 मैच में पहले ओवर में ही आउट हो गए थे।

पंड्या ने मैच के पहले 10 ओवरों में अक्षर पटेल को गेंदबाजी नहीं कराई, जबकि निकोलस पूरन क्रीज पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, इससे वेस्टइंडीज को दबदबा बनाने से नहीं रोका जा सका। किंग और पूरन दोनों ने मुख्य ख़तरे कुलदीप यादव को ध्यान से खेला और बाकी गेंदबाज़ों पर आक्रमण किया। 13वें ओवर के बाद खेल का प्रवाह टूट गया। फिर पुनःआरंभ देखा गया कि पूरन को तिलक वर्मा ने आउट कर दिया, लेकिन शाई होप की वापसी निर्णायक मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के लिए काफी अच्छी थी। पंड्या ने अंत में कहा कि, यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसके बारे में मुझे ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है। लड़के खुद को अच्छी तरह से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह अच्छा चल रहा है”।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami