मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, जानिए क्या थी वजह
मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने अर्धसैनिक बल पर उनके वाहनों को रोकने का आरोप लगाया है। हालांकि सुरक्षा सूत्रों ने एफआईआर को ‘न्याय का मखौल’ करार दिया और कहा कि असम राइफल्स को कमांड मुख्यालय द्वारा कुकी और मैतेई जिलों के बीच बफर जोन की रक्षा करने का काम सौंपा गया था।
प्राथमिकी पांच अगस्त को दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोप लगाया था कि असम राइफल्स ने बिष्णुपुर जिले में क्वाक्ता गोथोल मार्ग पर पुलिस वाहनों को रोक दिया। इसमें दावा किया गया है कि असम राइफल्स ने उनके कर्मियों को आगे बढ़ने से रोक दिया जब राज्य पुलिस कुकी उग्रवादियों की तलाश में शस्त्र अधिनियम के एक मामले में तलाशी अभियान चलाने के लिए कार्रवाई के रूप में क्वाक्टा के साथ फोलजंग रोड की ओर बढ़ रही थी।
पुलिस ने दावा किया कि उसके कर्मियों को 9 असम राइफल्स ने रोका, जिन्होंने सड़क को अवरुद्ध करने वाले अपने कैस्पर वाहन को खड़ा कर दिया। रक्षा सूत्रों ने प्रतिक्रिया देते कहा, ‘असम राइफल्स कुकी और मैतई क्षेत्रों के बीच बफर जोन की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए कमांड मुख्यालय द्वारा दिए गए एक काम को कर रही थी।’