बार-बार क्यों हो रहा ‘[X] DOWN’: Elon Musk ने तोड़ी चुप्पी; बोले-24 घंटे से लगातार हो रहे साइबर हमले

X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ बार-बार डाउन हो रहा है। सोमवार (10 मार्च) से हो रही इस समस्या के बाद Elon Musk ने कहा कि [X] पर लगातार साइबर हमले हो रहे हैं। जिसके कारण दुनियाभर की ‘X’ सर्विस पर असर पड़ रहा है।
X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ बार-बार डाउन हो रहा है। यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार (10 मार्च) से लगातार हो रही इस समस्या के बाद टेस्ला और स्टारलिंक के CEO Elon Musk ने चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार (11 मार्च) को Musk ने कहा कि उनके [X] पर लगातार साइबर हमले हो रहे हैं। जिसके कारण दुनियाभर की ‘X’ सर्विस पर असर पड़ रहा है। Musk ने कहा कि हमें ये तो पता नहीं है कि असल में हुआ क्या?….लेकिन यूक्रेन रीजन से जनरेट हुए आईपी एड्रेस वाले साइबर अटैकर्स ने ‘X’ सिस्टम को डाउन कर दिया। यह एक बड़े लेवल का साइबर हमला था।

X पोस्ट को एम्बेड करने की सुविधा को एक्सेस नहीं
सोमवार को X प्लेटफॉर्म की सर्विस कई बार डाउन हुईं। मंगलवार को भी समस्या बनी हुई है। इसका असर वेब और ऐप यूजर्स पर दिखाई दिया। ग्लोबल आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी इस आउटेज को ट्रैक किया। Downdetector ने बताया कि सुबह 10 बजे तक अमेरिका में 39,021 यूजर्स ने रिपोर्ट किया। शाम 5 बजे तक रिपोर्ट की संख्या घटकर करीब आधी रह गईं थी। इस आउटेज के चलते X पोस्ट को एम्बेड करने की सुविधा को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।
दो दिन पहले दी थी धमकी
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार Elon Musk ने हाल ही में रूस के खिलाफ यूक्रेन के युद्ध प्रयासों की आलोचना की थी। रविवार (9 मार्च) को मस्क ने यूक्रेन को इंटरनेट बंद करने की धमकी दी थी। मस्क ने कहा था कि अगर उन्होंने यूक्रेन में अपना स्टारलिंक इंटरनेट सिस्टम बंद कर दिया तो यूक्रेन की डिफेंस लाइन ढह जाएगी। हालांकि बाद में मस्क ने दूसरे X पोस्ट में सफाई देते हुए कहा कि चाहे मैं कितना भी यूक्रेन की पॉलिसी के खिलाफ रहूं, मैं कभी वहां स्टारलिंक के टर्मिनल बंद नहीं करूंगा।
मस्क को यूक्रेन पर शक
मस्क के बयान के एक दिन सोमवार को X प्लेटफॉर्म कई बार डाउन हुआ है। मंगलवार को Elon Musk ने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) पर बड़े स्तर पर साइबर हमले हो रहे हैं। इसके पीछे मस्क ने यूक्रेन पर शक जताया है।
डार्क स्टॉर्म टीम ने की जिम्मेदारी
एक टेलीग्राम चैनल के मुताबिक, फिलिस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप डार्क स्टॉर्म टीम ने एक्स पर DDoS हमले की जिम्मेदारी ली है। यह ग्रुप उन देशों और संस्थाओं को निशाना बनाने के लिए जाना जाता है जो गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन करते हैं।