Lakhbir Singh Landa: कौन हैं लखबीर सिंह लांडा, जिसे गृह मंत्रालय ने घोषित किया आतंकवादी
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/12/grih-1024x576.jpeg)
Lakhbir Singh Landa: खालिस्तानी लखबीर सिंह लांडा पर आरोप है कि उसने मोहाली, पंजाब में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स पर रॉकेट की मदद से ग्रेनेड हमला करवाया था।
Lakhbir Singh Landa: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कनाडा में रह रहे खालिस्तानी और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नेता लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित कर दिया। लांडा को भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए यूएपीए अधिनियम के तहत ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ के रूप में घोषित किया गया है। लखबीर सिंह लांडा, जो मूल रूप से पंजाब का निवासी है, लेकिन हाल ही में वह कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ साजिशों में शामिल है।
पुलिस हेडक्वार्टर्स पर हमले का मास्टर माइंड है लांडा
खालिस्तानी लखबीर सिंह लांडा पर आरोप है कि उसने मोहाली, पंजाब में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स पर रॉकेट की मदद से ग्रेनेड हमला करवाया था। इसके अलावा, उस पर यह भी आरोप है कि वह पाकिस्तान से भारत में हथियारों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की तस्करी करता है। लखबीर सिंह लांडा को मोहाली में पिछले साल 9 मई को पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। इस हमले के बाद से लांडा पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से मोस्ट वांटेड आतंकी घोषित किया गया और एनआईए ने इस पर इनाम भी रखा है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी है लांडा
गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकी लखबीर सिंह लांडा कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक संगठन (पीकेई) के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है। बता दें कि इस संगठन में पिछले साल मारा गया खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और सिख्स फॉर जस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी शामिल थे। लखबीर सिंह लांडा ने खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। पंजाब के तरन तारन जिले का रहने वाला लांडा फिलहाल कनाडा के एडमंटन, अल्बर्टा में रह रहा है।
गृहमंत्रालय ने अपने अधिसूचना में क्या कहा
गृहमंत्रालय द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, आतंकी लखबीर सिंह लांडा को सीमा पार से मोहाली में स्थित पंजाब स्टेट इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की इमारत पर रॉकेट से हमला करने का आरोप है। इसके अलावा वह पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीमा पार से विभिन्न मॉड्यूलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथियार, परिष्कृत हथियार, और विस्फोटकों की आपूर्ति में शामिल करने आतंकी मॉड्यूल को स्थापित करने, जबरन वसूली, हत्याएं, आईईडी लगाने, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में भी भाग लेने का आरोपी बताया गया है। उसे विभिन्न आपराधिक मामलों, जैसे कि टारगेट किलिंग, जबरन वसूली, और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी शामिल होते हुए देखा गया है।
NIA ने घोषित कर रखा है इनाम
एनआईए ने 2021 में लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ जारी किए गए लुक आउट सर्कुलर के साथ उस पर इनाम भी घोषित किया है। यह सर्कुलर एक चेतावनी है जो उसकी गिरफ्तारी और संज्ञानयोग्य गतिविधियों के लिए जारी किया गया था। सितंबर 2021 में पंजाब पुलिस ने कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की थी और इसके दौरान उसके साथियों की भी तलाशी की गई थी। इस ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस ने लखबीर सिंह लांडा के लगभग 297 साथियों के संदिग्ध ठिकानों की बारीकी से तलाशी की थी। एनआईए ने इसे इनाम घोषित करके उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा है।