Sun. Jul 27th, 2025

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह की वजह से मची भगदड़? DM ने बताया

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में अफवाह की वजह से भगदड़ मची है। खुद डीएम ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ये भी बताया कि कौन सी अफवाह फैली, जिसके बाद लोग बेकाबू हो गए और भीड़ में अफरा तफरी मच गई।

 

हरिद्वार: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर है। इस भगदड़ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग एक जगह पर फंसे हुए हैं और चीख-पुकार मची हुई है। भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई लोगों का दम फूलता हुआ नजर आया। इस भीड़ में कई मासूम बच्चे भी फंसे दिखे। चारों तरफ लोगों का शोर सुनाई दे रहा है और निकलने की बिल्कुल भी जगह नजर नहीं आ रही है।

इस अफवाह की वजह से मची भगदड़

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया, “प्रथम दृष्टया ये सामने आया है कि किसी ने अफवाह फैला दी कि वहां तार में करंट आ रहा है। हमने कुछ फोटोग्राफ देखी हैं, जिसमें तार टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि लोगों ने तार खींचकर दीवार पर चढ़ने का प्रयास किया है और उसी वजह से भगदड़ हुई है। हमारे डॉक्टर्स ने बताया कि मौतें भगदड़ की वजह से हुई हैं, ना कि करंट लगने से। इस पर आगे जांच भी की जाएगी।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी इस मामले में बयान सामने आया। उन्होंने कहा, “आज सुबह करीब 9 बजे एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के पास अफवाहों के कारण भगदड़ मच गई। 6 लोगों की जान चली गई। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि अफवाह क्यों और कैसे फैली। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घायलों को हर संभव मदद दी जा रही है।”

भगदड़ के VIDEO सामने आए

इस भगदड़ के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कुछ वीडियो भगदड़ से पहले के हैं और कुछ भगदड़ के बाद के हैं। वीडियो में लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं। चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है। जिसे जहां मौका मिल रहा है, वह वहां चढ़ता दिख रहा है।

भगदड़ के बाद के वीडियो में लोगों का सामान, चप्पलें और पूजा सामग्री जमीन पर बिखरी हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो से भगदड़ की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

About The Author