बेटे में कौन सी योग्यता जो BCCI का सचिव बनाकर रखा – CM भूपेश बघेल
बघेल शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था, ‘सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं और सीएम गहलोत अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि उनके बेटे में ऐसी कौन-सी योग्यता है, जिससे उसे बीसीसीआइ का सचिव बनाकर रखा है। बघेल शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था, ‘सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं और सीएम गहलोत अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं।’ बघेल ने कहा कि दूसरों के बेटे के बारे में क्यों बोलते हैं, अपने बेटे के बारे में बताएं कि उसमें कौन-सी योग्यता है।
मुख्यमंत्री बघेल राजस्थान में चुनावी सभा और रोड शो के लिए रवाना होने से पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। बघेल ने राजस्थान में रोड शो के साथ ही आमसभा में भी शामिल हुए। यहां से वे तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे।
शाह के बेटे का क्रिकेट में कभी नाम नहीं सुना : सिंहदेव
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कहा कि सवाल किसी के बेटे के सीएम बनने का नहीं है, सवाल काबिलियत का है। जिसमें काबिलियत होगी, वो अपनी जगह पर पहुंचेगा। अमित शाह पहले यह बताएं कि कौन और कैसे कोई बीसीसीआइ का सचिव बन सकता है। उनके बेटे के पास क्या विशिष्ट क्षमता थी। मैंने क्रिकेट में उनका कभी नाम नहीं सुना है। शाह को पहले देश को इसका जवाब देना चाहिए।