Mon. Jul 21st, 2025

एमपी में किन बीजेपी नेताओं के कट गए पत्ते, किस – किस को मिला टिकट

मध्यप्रदेश। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी किया है। बता दें कि बीजेपी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम से मुहर लगाई गई है। इस लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं जिनको फिर से हारने के बाद भी दोहराए किए गए है। तो वहीं बीजेपी से निष्कासित होने वाले एवं फिर बीजेपी में आने वाले प्रीतम सिंह को भी बीजेपी ने टिकट दिया है।

सिंधिंया खेमे के इन नेताओं का पत्ता साफ
बता दें कि सिंधिंया के साथ बीजेपी में आए रणवीर जाटव को टिकट नहीं दिया है। बल्कि गोहद से लालसिंह आर्य को टिकट मिला है। इतना ही नहीं रणवीर मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में करारी हार मिली थी जिसके बाद इनका टिकट विधानसभा चुनाव 2023 के लिए काट दिया गया। तो वहीं सिंधिया के साथ बीजेपी में आए एदल सिंह कंसाना को टिकिट दिया गया है। सुमावली उपचुनाव हार चुके थे एदल सिंह कंसाना फिर भी बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है। बता दें कि 11 टिकट एसटी, 11 ओबीसी एवं 9 सीटें सामान्य वर्ग को दी गई है। इतना ही नहीं कई नेताओं का पत्ता साफ हो गया है।

मध्य प्रदेश भाजपा उम्मीदवारों की सूची
श्रीमती सरला विजेंद्र रावत बीजेपी उम्मीदवार
श्री एदल सिंह कंसाना बीजेपी उम्मीदवार
श्री लाल सिंह आर्य बीजेपी उम्मीदवार
श्री प्रीतम लोधी बीजेपी उम्मीदवार
प्रियंका मीना बीजेपी उम्मीदवार
श्रीजगन्नाथ सिंह रघुवंशी बीजेपी उम्मीदवार
श्री वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार बीजेपी उम्मीदवार
श्री कामाख्या प्रताप सिंह बीजेपी उम्मीदवार
श्रीमती ललिता यादव बीजेपी उम्मीदवार
श्री कामख्या प्रताप सिंह बीजेपी उम्मीदवार
श्रीमती ललिता यादव बीजेपी उम्मीदवार
श्री लखन पटेल बीजेपी उम्मीदवार
श्री राजेश कुमार वर्मा बीजेपी उम्मीदवार
श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार बीजेपी उम्मीदवार
श्री हीरा सिंह श्याम बीजेपी उम्मीदवार
श्री धीरेंद्र सिंह बीजेपी उम्मीदवार
श्री नीरज ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार
श्रीमती आंचल सोनकर बीजेपी उम्मीदवार
श्री ओमप्रकाश धुर्वे बीजेपी उम्मीदवार
डॉ. विजय आनंद मरावी बीजेपी उम्मीदवार
श्री भगत सिंह नेताम बीजेपी उम्मीदवार
श्री राजकुमार कराहे बीजेपी उम्मीदवार
श्री महेंद्र नागेश बीजेपी उम्मीदवार
नानाभाऊ मोहोड बीजेपी उम्मीदवार
श्री प्रकाश उइके बीजेपी उम्मीदवार
श्री चन्द्र शेखर देशमुख बीजेपी उम्मीदवार
श्री महेंद्र सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार
श्री आलोक शर्मा बीजेपी उम्मीदवार
श्री ध्रुव नारायण सिंह बीजेपी उम्मीदवार
श्री राजेश सोनकर बीजेपी उम्मीदवार
श्री राजकुमार मेव बीजेपी उम्मीदवार
श्री आत्माराम पटेल बीजेपी उम्मीदवार
श्री नागर सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार
श्री भानु भूरिया बीजेपी उम्मीदवार
श्रीमती निर्मला भूरिया बीजेपी उम्मीदवार
श्री जयदीप पटेल बीजेपी उम्मीदवार
श्री कालू सिंह ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार
श्री मधु वर्मा बीजेपी उम्मीदवार
श्री ताराचंद गोयल बीजेपी उम्मीदवार
श्री सतीश मालवीय बीजेपी उम्मीदवार

About The Author