Thu. Jul 3rd, 2025

कब सुधरेगी मौदहापारा रोड़ की दुर्दशा, गढ्ढो में हो रही है तब्दील

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को राजधानी के मौदहापारा के मुख्य मार्ग यानी के.के. रोड को स्मार्ट रोड तब्दील इलाके को विकसित किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि शहर के ठीक मध्य जयस्तंभ चौक है, जहां से फाफाडीह-स्टेशन रोड का रास्ता जाता है। इस मार्ग का उपयोग कर बिलासपुर रोड, अंबेडकर अस्पताल, पंडरी, एम.जी रोड, शहीद स्मारक, रामसागरपारा आदि इलाको में भी जा सकते हैं। के.के. रोड अच्छी चौड़ी है। डिवाइडर बनाकर दाएं-बाएं थोड़ी ओर चौड़ी की जा सकती है।

इस महत्त्वपूर्ण रोड पर मशहूर दुर्गा कालेज, प्रसिद्ध महावीर गौशाला, जामा मस्जिद, इमाम बाड़ा दरगाह हैं। आमतौर पर इस मार्ग में गाड़ियों के पार्ट्स टायर ट्यूब, लोहे, हार्डवेयर, सीए संस्थान, न्यूज़ चैनल दफ्तर, परिवहन मंत्री का निजी बंगला, मौदहापारा थाना आदि हैं। इस रोड को स्मार्ट रोड का दर्जा देकर विकसित करने से निगम के राजस्व में वृद्धि की संभावना है। आमतौर पर इस रोड पर दिनभर भीड़भाड़ रहती है। पर जाम कम लगता है। इसकी विशेष करीब दर्जनभर पूरक मार्ग मुख्य मार्ग से जुड़े हैं। जो मौका पर बाय पास का भी काम करते हैं। इस अहम रोड पर धरना, प्रदर्शन,जुलुस,रैली, शोभायात्रा आदि भी नहीं निकलती। कम खर्च में इसे स्मार्ट रोड (एक से डेढ़ किलोमीटर) बना कर हजारों की आबादी को राहत व सौंदर्य से जोड़ा जा सकता है। सौ साल पूर्व से प्रसिद्ध रहे इस मार्ग के कायाकल्प का यह सही वक्त हैं।

About The Author