WhatsApp : व्हाट्सएप ने दी चेतावनी, कोर्ट में कहा-‘अगर मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश’

WhatsApp :

WhatsApp : व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी दलील रखी है। व्हाट्सएप का कहना है कि अगर भारत सरकार ने एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया तो हमें देश छोड़ना होगा।

WhatsApp : नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक बड़ी दलील रखी हैं। व्हाट्सऐप ने कोर्ट से कहा है कि यदि उसे एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए बाध्य किया जाता है, तो वह अपनी सेवाएं भारत में बंद कर देगा और यहां से अपने कार्यों को समाप्त कर देगा। व्हाट्सऐप की तरफ से पेश हुए वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में इस तरह की जानकारी दी है। दरअसल वकील ने कहा है कि लोग व्हाट्सऐप का उपयोग इसकी गोपनीयता के कारण ही करते हैं और यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेज भेजता है। बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप WhatsApp और भारत सरकार के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है। अब यह लड़ाई आखिरी चरण में पहुंच गई है।

देनी होगी मैसेज की जानकारी-भारत सरकार
WhatsApp इस बार आर-पार के मूड में नजर आ रहा है। सरकार की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि WhatsApp को मैसेज के सोर्स के बारे में बताना होगा यानी कोई मैसेज पहली बार कब और कहां से भेजा गया था इसकी जानकारी देनी होगी। इस मसले पर WhatsApp का कहना है कि इसके लिए एन्क्रिप्शन तोड़ना होगा और यह उसकी प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ है।

अगर मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश-व्हाट्सएप
WhatsApp की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग इसलिए करते हैं क्योंकि यह एन्क्रिप्टेड है और लोगों को इसकी प्राइवेसी पर भरोसा है। यूजर्स ये जानते हैं कि WhatsApp पर भेजे गए मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। ऐसे में उनके मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ सकता है, लेकिन एन्क्रिप्शन तोड़ने के बाद इसकी प्राइवेसी खत्म हो जाएगी। अगर भारत सरकार ने एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया तो हमें देश छोड़ना होगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews