Sun. Jul 6th, 2025

WhatsApp New Feature: चैट मैसेज को किसी भी भाषा में कर सकेंगे Translate

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप एक नए ट्रांसलेट चैट मैसेज फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर चैट मैसेज और चैनल अपडेट्स को आपकी पसंदीदा भाषा में खुद ही ट्रांसलेट कर देगा।

WhatsApp New Feature: WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है, जो अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट लेकर आता है। इसी कड़ी में मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी अब एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो चैट मैसेज और चैनल अपडेट्स को आपकी पसंदीदा भाषा में खुद ही ट्रांसलेट कर देगा।

इस नए फीचर के जरिए आप किसी भी अनजान भाषा के यूजर्स के साथ आसानी चैट कर सकेंगे। वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है, जिसे अभी सिर्फ बीटा टेस्टर्स आजमाकर इसके बारे में फीडबैक दे सकते हैं।

फीचर का काम करने का तरीका
WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp यह फीचर खासतौर पर विभिन्न भाषाओं में कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए विकसित कर रहा है। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और Android के वर्शन 2.24.26.9 में बीटा टेस्टिंग में है। सबसे अच्छा यह है कि यह ट्रांसलेशन पूरी तरह से यूजर के फोन पर होगा, जिससे आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा बनी रहती है।

यह फीचर WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के वादे को बनाए रखेगा। ट्रेडिशनल ट्रांसलेशन टूल्स के मुकाबले यह फीचर काफी सुरक्षित और उपयोगी होगा। क्योंकि अन्य ट्रांसलेशन टूल्स डेटा को क्लाउड सर्वर पर भेजते हैं, जबकि यह फीचर प्री-डाउनलोड किए गए लैंग्वेज पैक्स का इस्तेमाल करेगा, जिससे कोई भी डेटा थर्ड पार्टी की सेवाओं या यहां तक कि WhatsApp के सर्वर के साथ भी शेयर नहीं होगा।

नया फीचर कैसे काम करेगा ट्रांसलेशन?
ऑफलाइन ट्रांसलेशन: यूजर्स को अनुवाद के लिए जरूरी लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा। एक बार पैक डाउनलोड हो जाने के बाद, आप इंटरनेट के बिना भी चैट मैसेज का अनुवाद कर सकते हैं। यह ऑफलाइन ट्रांसलेशन से आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहती है और आप जब चाहें तब अनुवाद कर सकते हैं।

मैन्युअल या ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन: यूजर्स को यह चुनने का विकल्प मिलेगा कि वह किस संदेश का अनुवाद करना चाहते हैं, या फिर वे सभी नए संदेशों और चैनल अपडेट्स के लिए ट्रांसलेशन ऑटोमेटिकली चालू कर सकते हैं। यह फीचर सभी तरह की बातचीत के लिए अच्छा होगा, चाहे वह अनौपचारिक हो या औपचारिक।

डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी:
WhatsApp का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आपका डेटा सुरक्षित रहे। इस फीचर में अनुवाद केवल आपके डिवाइस पर होगा, और आपका कोई भी डेटा तीसरे पक्ष या WhatsApp सर्वर से साझा नहीं होगा। हालांकि, कभी-कभी अनुवाद पूरी तरह सही नहीं हो सकते क्योंकि यह ऑफलाइन काम करेगा और रियल-टाइम अपडेट नहीं मिलेंगे। फिर भी, यह फीचर यूजर्स को विभिन्न भाषाओं में कम्युनिकेशन को सरल बनाने में मदद करेगा।

कब होगा उपलब्ध
यह फीचर अभी भी विकास के चरण में है, और इसका कोई आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं आई है। हालांकि, यह फीचर भविष्य में WhatsApp के नए अपडेट के साथ उपलब्ध हो सकता है। फिलहाल, बीटा टेस्टर्स इसे आजमाकर इसके बारे में फीडबैक दे सकते हैं।

इस फीचर के आने से WhatsApp उपयोगकर्ता विभिन्न भाषाओं में बिना किसी परेशानी के संवाद कर सकेंगे, जिसमें देश की विभिन्न बोलियों के साथ -साथ विदेशी भाषाएं भी शामिल होंगी।

About The Author