WhatsApp : व्हाट्सएप ला रहा ये प्राइवेसी फीचर, नहीं ले पायेगा कोई स्क्रीनशॉट !

WhatsApp : व्हाट्सएप अब अपने एप्लीकेशन में एक ऐसा फीचर ला रहा है जिससे कोई भी आपकी प्राइवेसी में रुकावट नहीं डाल पायेगा।
WhatsApp : व्हाट्सएप लगातार ही अपने एप्लीकेशन में नए-नए फीचर्स लेट रहता है और उन्हें अपडेट करते रहता है। मेटा ने अपने इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के लिए एक बड़ा अपडेट जारी करने का प्लान किया है। व्हाट्सएप ने एक फीचर को प्रतिबंधित कर दिया है। अब व्हाट्सएप में कोई भी आप की प्रोफाइल पिक्चर या डिस्प्ले पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। व्हाट्सएप ने अपने एप्लीकेशन में ये फीचर अब ब्लॉक कर दिया है। फिलहाल व्हाट्सएप के इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। नए फीचर को व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.4.25 पर देखा गया है।
बता दें कि साल 2019 में व्हाट्सएप ने प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड करने पर रोक लगा दी थी और अब यह नया फीचर उसी का एक हिस्सा है, हालांकि प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट उस स्थिति में लिया जा सकेगा और देखा जा सकेगा जब दोनों लोगों के फोन में एक दूसरे का फोन नंबर सेव होगा।
फ़िलहाल एंड्राइड पर ही दिखेगा ये फीचर
व्हाट्सएप के डिस्प्ले पिक्चर के स्क्रीनशॉट को सिर्फ एंड्रॉइड फ़ोन पर ही ब्लॉक किया गया है। IPHONE यूज़र्स के व्हाट्सएप में अभी कोई चेंजेस नहीं लाये गए हैं। एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप के स्टेबल और बीटा वर्जन पर यूजर्स को अब किसी अन्य यूजर की प्रोफाइल फोटो देखने पर स्क्रीन कैप्चर करने से रोक दिया गया है।
स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा नोटिफिकेशन
रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई किसी वाट्सऐप यूजर की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा तो उसे अलर्ट मैसेज शो होगा। इसमें लिखा होगा- ऐप रिस्ट्रिक्शन की वजह से स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता है।