Lok Sabha Election 2024 : पांचवें फेज में कितने फीसदी वोटिंग हुई? चुनाव आयोग ने जारी कर दिया डाटा

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पांचवें फेज के चुनाव में 11.30 बजे रात तक 60.09% वोटिंग दर्ज की गई है।

महाराष्ट्र : Lok Sabha Election 2024 : भारत में लोकसभा चुनाव 2024 अब कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा। बीते सोमवार 20 मई 2024 को पांचवे फेज के तहत मतदान हुआ। इस चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदान संपन्न कराया गया है। चुनाव आयोग ने देर रात जानकारी दी है कि चुनाव के पांचवें फेज में रात 11.30 बजे तक 60.09 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि, ये आंकड़े अभी अनुमानित हैं। कुछ ही दिनों में आयोग पूरे आंकड़े जारी करेगा।

कहां कितनी वोटिंग हुई?
लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में बिहार की 5 सीटों पर 54.85 फीसदी, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर 56.73 फीसदी, झारखंड की 3 सीट पर 63.07 फीसदी, लद्दाख की 1 सीट पर 69.62 फीसदी, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 54.29 फीसदी, ओडिशा की 5 सीटों पर 67.59 फीसदी, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 74.65 फीसदी और उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 57.79 फीसदी वोटिंग हुई है। यानी एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।

चुनाव आयोग ने क्या बताया?
चुनाव आयोग ने बताया है कि पांचवें फेज के चुनाव में 11.30 बजे रात तक 60.09% वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने बताया ये डाटा अभी अनुमानित है। जो डाटा शेयर किया गया है कि वह फील्ड ऑफिसरों की ओर से सिस्टम में भेजा गया है। कुछ पोलिंग स्टेशन से डाटा आने में समय लगेगा। वहीं, इस आंकड़े में बैलट पेपर को भी शामिल नहीं किया गया है।

4 जून को नतीजे
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 5 फेज के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब अगले चरण यानी छठे और सातवें चरण का चुनाव 25 मई और एक जून को होगा। इसके बाद 4 जून को चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews